Bray Wyatt की बहन के बड़े खुलासे के बाद WWE दिग्गज The Rock ने तोड़ी चुप्पी, दिया दिल छू देने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

The Rock: ब्रे वायट (Bray Wyatt) के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से पूरे WWE जगत में शोक की लहर दौड़ गई। द रॉक (The Rock) सहित उद्योग जगत के दिग्गजों ने पूर्व WWE चैंपियन को अपना सम्मान दिया। हालांकि रॉक ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

ब्रे वायट के निधन के बाद रॉक ने रोटुंडा परिवार की मदद की, जिसे उनकी बहन मीका रोटुंडा ने एक्नॉलेज किया। रॉक ने सुनिश्चित किया कि रोटुंडा परिवार का घर भोजन और किराने के सामान से भरा रहे।

मीका के खुलासे के लगभग दो दिन बाद द रॉक ने अपनी चुप्पी तोड़ी और इस पर टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि मीका की बातें उन्हें कितनी छू गईं।

इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि ब्रे वायट के परिवार की किसी भी तरह से मदद करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। 10 बार के WWE चैंपियन ने कहा कि वह परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। द रॉक की इन बातों को सुनकर जरूर फैंस को भी अच्छा लगेगा।

दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट को लेकर आया था बयान

कुछ दिन पहले ब्रे वायट की मंगेतर जोजो ऑफरमैन ने इंस्टाग्राम पर खास संदेश देते हुए लिखा था,

ब्रे ने वास्तव में मुझे वह प्यार दिया जो जीवन भर रहेगा और हे बेबी, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। वह दुनिया के सबसे दयालु, सबसे मजाकिया, सबसे अधिक देखभाल करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने मुझे हर दिन विशेष महसूस कराया। उन्होंने हर किसी को विशेष महसूस कराया , जो उन लाखों चीजों में से एक थी जो मुझे उनके बारे में पसंद थीं। हमारा बंधन जादुई था, जिसे केवल हम दोनों ही समझ सकते थे। और उस खूबसूरत बंधन की वजह से दो आदर्श बच्चे हमारी दुनिया में आए।
मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी। मैं हमेशा अपने बच्चों को दिखाऊंगी कि उनके पिता कितने शानदार हैं। मैं हमेशा यह सुनिश्चित करूंगी कि उन्हें पता चले कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। और मैं हमेशा तुम्हें गर्व महसूस कराऊंगी जैसे तुमने मुझे गौरवान्वित किया। मैं तुमसे प्यार करती हूं , हमेशा के लिए बेबी, जब तक हम दोबारा नहीं मिलते।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now