'उन्हें मुझे 131 करोड़ रुपये चुकाने हैं' - WWE दिग्गज ने Goldberg पर लगाए गंभीर आरोप

goldberg bret hart wwe
ब्रेट हार्ट और गोल्डबर्ग की दुश्मनी

Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) और ब्रेट हार्ट (Bret Hart) ने कई सालों तक WCW में साथ काम किया था। Starrcade 1999 में दोनों के बीच नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच हुआ था, जिसमें गोल्डबर्ग गलती से हार्ट के सिर पर किक लगा बैठे और यही किक आगे चलकर हार्ट के करियर के अंत का कारण बनी।

Ad

2019 में Inside The Ropes को दिए इंटरव्यू में हार्ट ने कहा था कि गोल्डबर्ग पर उनका 16 मिलियन डॉलर्स का कर्जा है। अब Wrestling News के ट्विटर अकाउंट पर दोबारा इस वीडियो को शेयर किया गया है।

इसमें ब्रेट हार्ट ने कहा:

"मुझे नहीं लगता कि गोल्डबर्ग को इस बात की कोई परवाह होगी कि केवल 2 सेकंड के अंदर उनकी वजह से मुझे 16 मिलियन डॉलर्स और अपना करियर खोना पड़ा था। जब मुझे पता चला कि गोल्डबर्ग सऊदी अरब में एक 10 मिनट के मैच के लिए 3 मिलियन डॉलर कमा रहे हैं, तब उन्हें मुझे कॉल कर कहना चाहिए था कि, 'अब मैं उस घटना के संबंध में आपको कुछ देना चाहता हूं।' मैं सच कहूं तो मेरे चोटिल होने के बाद उन्हें एक बार भी मेरा ख्याल नहीं आया। मुझे उन्हें कुछ मिनट के मैच के लिए करोड़ों रुपए कमाते देख अच्छा नहीं लगता।"
Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स ने ब्रेट हार्ट के साथ संबंधों पर बात की

ब्रेट हार्ट ने द मोंट्रियल स्क्रूजॉब की घटना के बाद 1997 में कंपनी छोड़ने से पहले करीब 13 सालों तक WWE में काम किया। WWE के साथ पहले रन में उनकी शॉन माइकल्स के साथ रियल लाइफ दुश्मनी किसी से छुपी नहीं थी। द हार्ट ब्रेक भी द मोंट्रियल स्क्रूजॉब का हिस्सा रहे थे, जिसके कारण उनकी दुश्मनी ज्यादा गहरी हो गई थी।

The MMA Hour को दिए एक हालिया इंटरव्यू में माइकल्स ने कहा था:

"अब हम जब भी मिलते हैं तो एक-दूसरे को सम्मान देते हैं। वो मुझसे मिलकर कहते हैं, 'अब सब अच्छा है।' उनकी ये बातें सुनकर दिल को अच्छा लगता है क्योंकि वो बहुत गंभीरता से इस बात को बोलते हैं। ब्रेट हार्ट केवल कहने के लिए कोई बात नहीं बोलते, उसके पीछे जरूर कोई ना कोई वजह होती है। ये एक ऐसी चीज़ है, जिसे आप हमेशा अपने कंधों पर ढो कर नहीं चलना चाहते।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications