"मुझे गोल्डबर्ग से नहीं लड़ना पड़ता"- WWE दिग्गज ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा करियर खत्म कर देने वाली इंजरी देने को लेकर कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE दिग्गज ने गोल्डबर्ग पर साधा निशाना
WWE दिग्गज ने गोल्डबर्ग पर साधा निशाना

Bret Hart: WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट (Bret Hart) ने हाल ही में शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग (WCW) में जाने के निर्णय और गोल्डबर्ग (Goldberg) के खिलाफ मैच लड़ने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने गोल्डबर्ग पर निशाना साधा, क्योंकि उनकी वजह से ही हार्ट का करियर खत्म हुआ था।

WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट ने शॉन माइकल्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान

हार्टब्रेक किड और द हिटमैन काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। Survivor Series 1997 में मोंट्रियल स्क्रूजॉब के कारण ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच अनबन हो गई थी। हाल ही में The Ringer के साथ बात करते हुए ब्रेट हार्ट ने बताया कि द अंडरटेकर के खिलाफ शॉन माइकल्स का शानदार मैच रहा था और इसके बाद उन्होंने माइकल्स से दोस्ती करने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा,

“सालों से हमारे बीच दिक्कत रही है लेकिन मैंने द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स को एक WrestleMania इवेंट में लड़ते हुए देखा था। उस समय भी मेरे मन में शॉन के लिए कड़वाहट थी लेकिन मुझे इस बात को मानना होगा कि यह मेरे द्वारा देखा गया सबसे अच्छे मैचों में से एक था। यह एक ऐसा मौका था, जिसके बाद मैंने शॉन माइकल्स के साथ दोस्ती करने का फैसला किया और सारी दिक्कतों को खत्म कर दिया।"

WWE दिग्गज ने आगे बताया कि उन्हें WCW के लिए WWE को नहीं छोड़ना चाहिए था। उन्होंने यहां गोल्डबर्ग पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा,

"काश मैं WCW के लिए WWE छोड़ता, क्योंकि शायद मुझे स्ट्रोक नहीं पड़ता और मुझे संभावित रूप से बिल गोल्डबर्ग के खिलाफ नहीं लड़ना पड़ता।"

थोड़े समय पहले Inside the Ropes को ब्रेट हार्ट ने एक इंटरव्यू दिया था। इसी बीच उन्होंने बताया था कि गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा,

“मुझे यह चीज़ पर बुरा लगता है कि मैं एक ऐसे व्यक्ति द्वारा चोटिल हो गया, जिसे लड़ना नहीं आता और उनका हॉल ऑफ फेम में रहने का कोई मतलब नहीं है। उन्हें हॉल ऑफ शेम में शामिल होना चाहिए।”

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now