The Usos & Roman Reigns: WWE इतिहास में कई महान टैग टीम आई हैं। हालांकि, इन सभी टैग टीमों में द उसोज़ (The Usos) अलग ही नज़र आते हैं। हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) ने द उसोज़ की तारीफ की है और उन्हें महान स्टार्स बताया है। द उसोज़ WWE के साथ करीब 14 साल से हैं। इस दौरान वो 8 बार चैंपियन बन चुके हैं। वो सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहने वाली टैग टीम भी हैं। द उसोज़ 622 दिनों तक टैग टीम चैंपियन रहे थे। हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने अपने शो Busted Open Radio में रोमन रेंस के धोखेबाज भाइयों द उसोज़ को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस वजह से उसोज़ ग्रेस्टेस्ट टैग टीम ऑफ आल टाइम है। उन्होंने कहा, "ये मेरा नजरिया है कि द उसोज़ WWE इतिहास की सबसे महान टैग टीम है और इसका एक कारण भी है। द उसोज़ ने कई बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है, द डडली बॉयज और द न्यू डे ने भी ऐसा ही किया है लेकिन द उसोज़ वो कर रहे हैं कि जो द डडली बॉयज और द न्यू डे कभी नहीं कर पाएं हैं। वो ऐसी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, जिसे फैंस देखना चाहते हैं। फैंस को उन्होंने अपनी स्टोरीलाइन में दिलचस्पी लेने के लिए मजबूर कर दिया है।"Rohan@Rohan5640The Usos' historic title reign as Tag Team Champions ends at 620 days...Incredible from start to finish 🩸#WrestleMania The Usos' historic title reign as Tag Team Champions ends at 620 days...Incredible from start to finish 🩸#WrestleMania https://t.co/tF3HtPL9nvWWE Money in the Bank में The Usos और Roman Reigns-Solo Sikoa के बीच होगा मैचजिमी और जे उसो Wrestlemania 39 तक चैंपियन थे। इस दौरान केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने उन्हें हरा दिया था। इस मैच में हार के बाद से ही द ब्लडलाइन ग्रुप में उनके और रोमन रेंस के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था। View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के हालिया शो के दौरान द उसोज़ ने आखिरकार द ब्लडलाइन ग्रुप को छोड़ दिया है। जे उसो ने अपने भाई जिमी का सपोर्ट करते हुए रोमन रेंस को सुपरकिक से हिट कर दिया था। इस सैगमेंट के बाद अब द उसोज़ का सामना Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ से होगा। इस मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में इस मैच को किस तरह से बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।