'इसे कहते हैं असली कहानी' - WWE दिग्गज ने Roman Reigns और उनके भाई के खराब होते संबंधों को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

roman reigns jey uso
दिग्गज ने रोमन रेंस और उनके भाई को लेकर दिया बड़ा बयान

Roman Reigns: WWE में पिछले काफी समय से द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करता आ रहा है और रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बिल्ड-अप को देखते हुए उनका ये वर्चस्व कमजोर पड़ता नहीं दिख रहा है। अब मेनिया से ठीक पहले दिग्गज रेसलर बुली रे (Bully Ray) ने सोशल मीडिया पर रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) की स्टोरीलाइन की तारीफ की है।

उन्होंने इस स्टोरीलाइन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया:

"ये असली कहानी है।"

एक तरफ Roman Reigns का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल, कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। वहीं द उसोज़ को सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टीम के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना होगा।

क्या WWE WrestleMania 39 के बाद Roman Reigns को धोखा देंगे Jey Uso?

Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स ने शानदार प्रोमो कट करते हुए Roman Reigns के भविष्य को बयां करने की कोशिश की थी। उन्होंने ना केवल नया अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा किया बल्कि ये भी कहा कि WrestleMania के बाद एक-एक कर रोमन के सभी साथी उनका साथ छोड़ देंगे।

इस बीच सैमी ज़ेन ने भी दावा किया है कि जे उसो इसलिए उनसे गुस्सा हैं क्योंकि वो उनसे पहले ट्राइबल चीफ पर अटैक नहीं कर पाए। वहीं सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जे उसो ने मौका मिलने पर भी इस बात के प्रति आपत्ति भी नहीं जताई है।

अगर WrestleMania 39 के बाद जे उसो, द ब्लडलाइन के खत्म होने का कारण बनते हैं तो ये स्टोरीलाइन वहीं आकर खड़ी हो जाएगी, जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। आपको याद दिला दें कि 2020 में ट्राइबल चीफ ने उस समय चोटिल रहे जिमी उसो को निशाना बनाकर अपने साथ आने पर मजबूर किया था।

एक तरफ उम्मीद की जा रही है कि मेनिया में रोमन का टाइटल रन खत्म हो सकता है, वहीं द ब्लडलाइन के टूटने की खबरों से ट्राइबल चीफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसलिए सब लोग ये जानने के इच्छुक होंगे कि आखिरकार WrestleMania 39 के बाद इस स्टोरीलाइन को किस तरीके से बुक किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।