"Roman Reigns जल्द ही The Bloodline मेंबर के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं" - पूर्व WWE दिग्गज का बड़ा दावा

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: पूर्व WWE दिग्गज बबा रे डडली (Bubba Rey Dudley) उर्फ बुली रे (Bully Ray) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ संभावित मैच को लेकर बात की। रोमन रेंस ने सिंतबर 2022 में सैमी ज़ेन का द ब्लडलाइन में आधिकारिक रूप से स्वागत करते हुए उन्हें इस ग्रुप का 'Honorary Uce' बना दिया था।

कईयों का मानना है कि इस स्टोरीलाइन में आगे चलकर सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से बाहर कर दिया जाएगा। Busted Open के एक हालिया एपिसोड में बुली रे ने बताया कि क्यों उन्हें द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन काफी पसंद आ रही है। उन्होंने कहा-

"लोग आपको बता देंगे कि क्या काम कर रहा है और क्या काम नहीं कर रहा है और WWE इस चीज़ पर गौर कर रही है जो भी लोग सैमी ज़ेन के बारे में उन्हें कह रहे हैं। अगर आप अभी वर्ल्ड टाइटल के लिए रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच बुक करेंगे तो वो लोग सैमी को सपोर्ट करेंगे। इस स्टोरी में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं।"

30 दिसंबर 2022 को SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस & सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस & जॉन सीना के खिलाफ टैग टीम मैच में हार मिली थी। रोमन ने ब्लू ब्रांड के आखिरी शो में सैमी ज़ेन को इस हार का जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, उन्होंने जल्द ही सैमी से माफी भी मांग ली थी।

बुली रे ने WWE में रोमन रेंस-सैमी जेन स्टोरीलाइन डेवलपमेंट की तारीफ की

केविन ओवेंस & जॉन सीना के खिलाफ मैच से पहले सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस से पूछा था कि क्या द ब्लडलाइन सैगमेंट्स के दौरान फैंस के "सैमी! सैमी!" चैंट्स लगाने से उन्हें कोई परेशानी है। जवाब देने से पहले ट्राइबल चीफ कुछ सेकेंड्स रूके और उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है। बुली रे ने कहा कि WWE ने चैंट्स को द ब्लडलाइन के स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाकर बिल्कुल सही किया।

बुली रे ने कहा-

"वहां टेंशन है और यह चीज़ सैमी को लोकप्रिय होने में मदद कर रही है और उन्होंने (WWE) एरीना में हर रात होने वाली चीज़ (चैंट्स) को लेकर इसे स्टोरी में बदल दिया है और यह मुझे पसंद आया। स्टोरी यह है कि फैंस सैमी के लिए चैंट्स कर रहे हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links