रेसलिंग फोटोग्राफर के निधन पर भावुक हुआ WWE दिग्गज, सोशल मीडिया पर दिया दिल छू देने वाला संदेश

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Bully Ray: हाल ही में दिग्गज रेसलिंग फोटोग्राफर बॉब मूलरेनिन (Bob Mulrenin) का निधन हो गया था। WWE दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने खास अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। बुली का WWE में बहुत बड़ा नाम रहा। बॉब ने कुछ दिग्गज रेसलर्स के साथ बहुत ही क्लोज काम किया था। WWE, AEW और इम्पैक्ट रेसलिंग (Impact Wrestling) जैसी बड़ी कंपनियों में उन्होंने काम किया था। करीब पांच दशक से वो इस फील्ड में काम कर रहे थे।

Ad

इस साल WWE WrestleMania के बाद पता चला कि बॉब कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था। जब बॉब को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत इलाज शुरू कराया। इस दौरान भी वो अपनी फोटोग्राफी का जलवा दिखा रहे थे।

Ad

WWE दिग्गज बुली रे ने रेसलिंग फोटोग्राफर बॉब मूलरेनिन को लेकर दिया खास संदेश

पिछले शनिवार को बॉब का निधन हो गया था। कैंसर की जंग को वो जीत नहीं पाए। उनके जाने से रेसलिंग जगत में सन्नाटा पसर गया था। कई दिग्गजों ने अपने खास अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट दिया। इस लिस्ट में बुली रे भी शामिल है। रे ने ट्विटर के जरिए दिल छू देने वाला संदेश बॉब को लेकर दिया। उन्होंने कहा,

बहुत अच्छे इंसान। मैं अपने दोस्त बॉब का कुछ इस अंदाज में वर्णन करूंगा। एक महीने पहले हम लोगों की मुलाकात हुई थी। इस बात से मैं बहुत खुश हूं। हम लोगों ने साथ में फेवरेट खाना खाया। हम लोगों ने आगे भी पार्टी का प्लान तैयार किया था। भगवान आपका भला करे दोस्त।
Ad

रे ने बॉब के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। आपको ये स्क्रीनशॉट देखकर पता चल जाएगा कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। आपका ये जानकार हैरानी होगी कि बॉब और पॉल हेमन भी बहुत अच्छे दोस्त थे। Heyman Hustle की वेबसाइट को नई पहचान दिलाने में बॉब का बहुत बड़ा हाथ था। बॉब अपने पीछे कई यादगार पल छोड़कर गए है। शायद उनके द्वारा किए गए कारनामों को कोई नहीं भूल सकता हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications