"मुझे उनसे काफी उम्मीदें हैं"- Crown Jewel 2023 में करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने वाले फेमस Superstar को लेकर WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस के खिलाफ एक बड़ा मौका पाने वाले हैं एलए नाइट
रोमन रेंस के खिलाफ एक बड़ा मौका पाने वाले हैं एलए नाइट

LA Knight: WWE के क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट में अब कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। अगर यह कहें कि सिर्फ फैंस ही इसे लेकर उत्साहित हैं, तो यह गलत होगा। रेसलिंग दिग्गजों के बीच भी इस शो को लेकर उत्साह है। इनमें से एक बुली रे (Bully Ray) हैं, जो रोमन रेंस (Roman Reigns) और एलए नाइट (LA Knight) के मैच में काफी रुचि ले रहे हैं। वो एलए नाइट को पुश देने की बात कर रहे हैं।

एलए नाइट के लिए पिछला एक साल यादगार रहा है क्योंकि एक समय पर वह बिल्कुल बेकार कहानियों और किरदार में थे। उसके बाद उन्होंने बदलाव किया और अब वह कंपनी के सबसे बड़े सितारों में शुमार हैं। बुली रे ने एलए नाइट को लेकर Busted Open Radio में बात की, जहां उन्होंने कहा कि नाइट को अगर जीत नहीं मिलती है, तो उन्हें WrestleMania 13 में स्टोन कोल्ड वाले तरीके से ही हारना चाहिए। उन्होंने नाइट के करियर के सबसे बड़े मैच से पहले उन्हें कहा,

"मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह शार्पशूटर या किसी अन्य होल्ड के कारण अचेत हो जाएं। यहां मैं यह तुलना कर रहा हूं कि जिस तरह से WrestleMania 13 के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए चीजें बदल गई थीं, भले ही वह हार गए थे। वैसा ही कुछ नाइट के लिए हो सकता है, अगर कंपनी के पास उन्हें लेकर बड़े प्लान्स हैं। उन्होंने जिस तरह से आत्मविश्वास दिखाया, वह तारीफ के लायक है। रेंस के खिलाफ प्रोमो कट करने के लिए आत्मविश्वास चाहिए। मैं उन्हें सोचते हुए नहीं देख रहा हूं। उन्हें अपनी लाइन्स कहनी थीं और उन्होंने वही किया। वह रोमन पर एक शॉट लेने से नहीं कतराए। मुझे एलए नाइट से काफी उम्मीदें हैं।"

Roman Reigns, WWE Crown Jewel में LA Knight के साथ मैच के बाद रिंग से दूर रहेंगे?

रोमन रेंस रिंग से काफी दूर रहते हैं और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह Crown Jewel में अपने मैच के बाद रिंग से दूर रहेंगे। यह समय कितना होगा, कब वह रिंग में वापसी करेंगे इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। SummerSlam में रोमन रेंस का मुकाबला अपने कजिन जे उसो से एक ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हुआ था जिसमें उन्हें जीत मिली थी। वह इससे पहले SummerSlam के बाद रिंग से दूर हो गए थे और Payback और Fastlane के बाद वापस आए थे।

Fastlane में जॉन सीना के साथ टैग टीम बनाकर ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जिमी उसो को हराने वाले एलए नाइट के लिए रोमन रेंस के खिलाफ Crown Jewel में लड़ना खास चीज़ है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now