"दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन AEW All In को मेन इवेंट करेंगे" - पूर्व WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

AEW में गोल्डबर्ग के डेब्यू करने की अफवाह है
AEW में गोल्डबर्ग के डेब्यू करने की अफवाह है

WWE: पूर्व WWE दिग्गज बुली रे (Bully Ray) का मानना है कि वेम्बले स्टेडियम में होने जा रहे AEW के All In प्रीमियम लाइव इवेंट को दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग (Goldberg) मेन इवेंट कर सकते हैं। कुछ हफ्ते पहले सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि गोल्डबर्ग का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और वो एक फ्री एजेंट बन चुके हैं। अफवाहों की माने तो गोल्डबर्ग AEW जॉइन करने के लिए टोनी खान (Tony Khan) के साथ संपर्क में हैं।

Ad
Ad

Busted Open Radio पॉडकास्ट पर बात करते हुए बुली रे ने दावा किया कि गोल्डबर्ग AEW के यूके में होने जा रहे पहले प्रीमियम लाइव इवेंट को मेन इवेंट करने वाले हैं। AEW All In इवेंट का आयोजन 27 अगस्त को वेम्बले स्टेडियम में कराया जाएगा। बुली रे ने कहा-

"वो (गोल्डबर्ग) वेम्बले को मेन इवेंट करने वाले हैं।"

WWE हॉल ऑफ फेमर AEW All In में गोल्डबर्ग का सीएम पंक के खिलाफ मैच देखना चाहते हैं

Ad

Strictly Business को दिए इंटरव्यू में एरिक बिशफ ने AEW के मालिक टोनी खान को सुझाव दिया कि उन्हें All In इवेंट में गोल्डबर्ग vs सीएम पंक मैच बुक करना चाहिए। एरिक बिशफ ने कहा-

"सीएम पंक vs बिल गोल्डबर्ग मैच बुक करें। आप कुछ ऐसा बुक करना चाहते हैं जिससे वेम्बले में होने वाला इवेंट हाउसफुल हो जाए। इसे बुक करें। बिल गोल्डबर्ग का आखिरी मैच सीएम पंक के खिलाफ बुक करिए। मैं आपको चुनौती देता हूं। टोनी खान हिम्मत करके इस मैच को बुक करें।"

एरिक बिशफ ने यह भी कहा कि टोनी खान को सीएम पंक की वापसी का इंतजार करने की जगह वीकली शोज को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा-

"अगर वो (सीएम पंक) वापसी करते हैं तो काफी हाइप क्रिएट होगा। AEW वर्ल्ड में सब इसकी काफी चर्चा करेंगे। एक महीने बाद चीज़ें एक बार फिर सामान्य हो जाएगी। आज की तुलना में 6 महीने बाद किसी को इस चीज़ की परवाह नहीं रह जाएगी।"

अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोल्डबर्ग AEW में डेब्यू के बाद वर्ल्ड चैंपियन MJF के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications