"उन्होंने अभी तक का सबसे अच्छा काम किया"- WWE दिग्गज ने Roman Reigns के स्पेशल काउंसिल को लेकर दिया बड़ा बयान

 पॉल हेमन के प्रोमो की फैंस काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं
पॉल हेमन के प्रोमो की WWE फैंस काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं

Paul Heyman: इस हफ्ते रॉ (Raw) में WWE फैंस को कई दमदार सैगमेंट देखने को मिले। Raw में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और पॉल हेमन (Paul Heyman) के बीच एक इमोशनल सैगमेंट हुआ। इस सैगमेंट को लेकर पूर्व WWE स्टार और टैग टीम चैंपियन बुली रे उर्फ बबा रे डड्ली (Bully Ray aka Bubba Ray Dudley) ने बात की।

Ad

बुली रे 1990 से रेसलिंग के बिजनेस में हैं। वो पॉल हेमन के साथ ECW में भी थे। उन्होंने हाल ही में Busted Open पॉडकास्ट में कोडी रोड्स और पॉल हेमन के बीच हुए सैगमेंट के बारे में बात की। इस प्रोमो को लेकर उन्होंने कहा कि रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन ने अभी तक का अपना बेस्ट प्रोमो कट किया है। उन्होंने कहा,

"मैंने पॉल हेमन को अब तक चाहे जो भी कुछ करते हुए देखा हो, चाहे वो द डेंजरस एलायंस के साथ था, चाहे वो ECW में हो, चाहे वो और ब्रॉक लैसनर, वो और सीएम पंक, वो और रोमन हो, लेकिन जो Raw में उन्होंने किया है, वो अभी तक का बेस्ट था।"
Ad

WWE दिग्गज Dusty Rhodes को लेकर प्रोमो में हुई थी बात

Raw में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और पॉल हेमन (Paul Heyman) के बीच एक दमदार सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट में कोडी ने अपने पिता डस्टी रोड्स को भी याद किया था। इस दौरान पॉल हेमन और कोडी दोनों ही भावुक हो गए थे। हालांकि पॉल हेमन ने लास्ट में अपने प्रोमो में कहा था कि डस्टी हमेशा ही रोमन रेंस जैसा बेटा चाहते थे। उनके इस प्रोमो के बाद अब ये स्टोरीलाइन काफी ज्यादा पर्सनल हो गई है।

Ad

फैंस भी अब इस स्टोरीलाइन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फैंस भी रोमन रेंस और कोडी के बीच मैच देखने को लेकर काफी ज्यादा उतावले हैं। दोनों ही स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। अभी तक कोडी रोड्स और रोमन रेंस का फेसऑफ नहीं हुआ है, उन्हें आमने-सामने देखना बहुत खास रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications