WWE के लेजेंड बुली रे ने इंग्लिश आउटलेट मेट्रो को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह सीएम पंक को WWE के बजाए रिंग ऑफ़ ऑनर (ROH) में वापस रैसलिंग करते हुए देखना चाहते हैं। बुली रे ने कहा, "मैं सीएम पंक को पर्सनली नहीं जानता लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह एक दिन रैसलिंग रिंग में दोबारा लौटेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह रिंग ROH की होगी। सीएम पंक की WWE के साथ रिलशेनशिप अच्छी नहीं रही है। उन्होंने इस बारे में कई दफा बात भी की है और मुझे ऐसा कोई कारण नहीं नज़र आता जिससे वह WWE में वापस जाएंगे।" "अगर वह ROH में नज़र आते हैं तो पूरा रैसलिंग वर्ल्ड इसे पॉज़िटिव तरीके से लेगा और इस बारे में सभी चर्चा करेंगे। अगर वह WWE जाते हैं तो लोग कहेंगे कि आपने तो कहा था कि आप वापस नहीं आएंगे, अब आप फिर वापस आ गए हैं।" सीएम पंक की WWE में पॉपुलैरिटी बेहद अधिक थी लेकिन हार्डकोर रैसलिंग फैंस उन्हें ROH और IWA के समय से जानते हैं। ROH में पंक की समोआ जो, ऑस्टिन एरीज के साथ कई शानदार स्टोरीलाइन थी। सीएम पंक के प्रोफेशनल रैसलिंग में वापस आने को लेकर सवालिया निशान है और उन्होंने पब्लिकली कहा है कि वह अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर को जारी रखना चाहते हैं। अगर सीएम पंक रैसलिंग में वापस भी आते हैं तो WWE में उन्हें देखना मुश्किल है। WWE के साथ उनकी रिलेशनशिप बेहद खराब है और एजे ली के साथ शादी करने के तुरंत बाद पंक ने अपना टर्मिनेशन लेटर दे दिया था। सीएम पंक के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाईं जा रही हैं लेकिन वह अभी अपना समय सही निर्णय लेने में लगा रहे हैं। हालांकि सभी रैसलिंग फैंस उन्हें WWE रिंग में देखना पसंद करेंगे लेकिन ऐसा हो पाना बेहद मुश्किल है।