WrestleMania 39 के बाद WWE में शोक की लहर, हॉल ऑफ फेमर ने अचानक कहा दुनिया को अलविदा

Pankaj
WWE हॉल ऑफ फेमर को लेकर बड़ी खबर
WWE हॉल ऑफ फेमर को लेकर बड़ी खबर

Bushwhacker Butch: WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। हॉल ऑफ फेमर बुशवैकर बुच (Bushwhacker Butch) का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर बिल एप्टर (Bill Apter) ने इस खबर का खुलासा किया।

वीकेंड में LA में होने के बावजूद, रिपोर्ट के अनुसार वो हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन पाए थे। बाद में पता चला कि न्यूजीलैंड से उड़ान भरने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था।

आपको बता दें बुच ने WWE (पहले WWF) में अच्छा काम किया था। साल 1988 से 1996 तक उनका जलवा देखने को मिला। टैग टीम डिवीजन में उन्होंने जबरदस्त काम किया। बुच मिलर नाम से उन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर ल्यूक विलियम्स के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। ये दोनों अपनी कॉमेडिक स्टाइल के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा अपने कुछ खास मूव्स के लिए भी दोनों बहुत प्रसिद्ध थे।

WWE को आगे बढ़ाने में बुच का बहुत बड़ा योगदान रहा था। उनके इस खास योगदान के लिए साल 2015 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। बुच की बीमारी के बारे में कुछ पता अभी तक नहीं चला है। किस वजह से उनका देहांत हुआ है इसका खुलासा भी नहीं हुआ है। हालांकि उनके निधन की खबर सुनकर फैंस को झटका लगा होगा।

WWE WrestleMania 39 के बाद फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई

WWE WrestleMania 39 बहुत ही शानदार रहा। कुछ बड़े मुकाबले शो में दखने को मिले। इस मेगा इवेंट के तुरंत बाद बुच के निधन की खबर सुनकर जरूर सुपरस्टार्स को भी बुरा लगा होगा। बुच अभी भी रेसलिंग को लेकर बहुत एक्टिव रहते थे। Wrestlecon इवेंट में उनका ल्यूक विलियम्स के साथ रीयूनियन होने वाला था। हालांकि इससे पहले ही बुच को हॉस्पिटल जाना पड़ गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।