WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार चिक डोनोवन (Chick Donovan) की उम्र 76 को पार कर चुकी है, लेकिन उन्हें अब भी समय-समय पर प्रो रेसलिंग रिंग में मैच लड़ते देखा जाता है। वो अपने करियर में WCW, AWA और NWA के लिए भी काम कर चुके हैं और इन दिनों वो 76 साल की उम्र में मैच लड़ने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं।डोनोवन के पौत्र, ब्राइस ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि उनके दादा ने हाल ही में एक मैच लड़ा है। उन्होंने लिखा:"मुझे अपने दादा पर गर्व है कि वो 76 साल की उम्र में भी रेसलिंग कर सकते हैं। मैं जब छोटा था, वो मुझे AWA में जैरी लॉलर के साथ रेसलिंग की कहानी सुनाया करते थे। वो मेरी तरफ देखकर कहते थे कि, 'मैं जानता हूं कि एक दिन तुम भी Create a Pro चैंपियन बनोगे।' उनका कहना सही था और चिक डोनोवन एक लिजेंड हैं।"Bryce Donovan@BryceDShookSo proud of my Grandfather still getting it done at age 76When I was a small child listening to his stories about wrestling Jerry Lawler in AWA, he would look at me and say “I know one day you’ll grow up to become Create A Pro Champion.”He was right!The legend Chic Donovan!23530So proud of my Grandfather still getting it done at age 76When I was a small child listening to his stories about wrestling Jerry Lawler in AWA, he would look at me and say “I know one day you’ll grow up to become Create A Pro Champion.”He was right!The legend Chic Donovan! https://t.co/Itkyuy5pgCWWE में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सके थे Chick Donovanजब WWE को WWF नाम से जाना जाता था, तब चिक डोनोवन ने थोड़े समय तक इस कंपनी में काम किया था। उनका रिकॉर्ड दिखाता है कि उन्होंने इस प्रमोशन में केवल 3 मैच लड़े, लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि उन्होंने कई अन्य मैच भी लड़े जिन्हें रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं किया गया था।डोनोवन को 1987 में हुए एक सिंगल्स मैच में रिकी स्टीमबोट के खिलाफ हार मिली थी। उसके 8 सालों बाद उन्होंने द ब्रिटिश बुलडॉग का सामना किया, लेकिन इस बार भी उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। इसके साथ उन्होंने बिली और बार्ट गन के साथ टैग टीम मैच भी लड़ा, जो उनका इस प्रमोशन में आखिरी मैच भी रहा, लेकिन अंतिम मैच में भी उन्हें हार ही नसीब हुई।ऐसे बहुत कम रेसलर्स हैं जिन्होंने 70 साल की उम्र के बाद भी रेसलिंग करनी जारी रखी है। इस लिस्ट में 2 बार के WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर, जैरी लॉलर, द फैब्यूलस मूला, टैरी फंक और मे यंग जैसे कुछ चुनिंदा दिग्गज शामिल हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।