Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में WrestleMania 39 में बड़ा मैच लड़ने के लिए मिल रहे मौके को लेकर बात की। मेंस Royal Rumble 2023 मैच में कोडी रोड्स ने वापसी की और बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने रंबल मैच जीतने के बाद WrestleMania साइन की ओर इशारा करने पर भी बात की।थोड़े समय पहले ही WWE के The Bump शो पर पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कोडी रोड्स नज़र आए थे। उन्होंने यहां Royal Rumble मैच जीतने और WrestleMania 39 में Roman Reigns के खिलाफ बड़ा मैच लड़ने के लिए मिल रहे मौके के बारे में चर्चा की। उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा,"मैंने साइन की ओर इशारा इसलिए किया क्योंकि इतिहास के सबसे बड़े WrestleMania, रेसलिंग और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट शो को रोड्स द्वारा मेन इवेंट किया जाएगा। मैंने काफी समय तक इसके लिए लड़ाई की और पहले मेरे पिता ने बहुत समय तक मेहनत की। हमने WWE में लड़ते हुए बहुत मुश्किलों का सामना किया है।"रोड्स ने बाद में बताया कि उनका WWE में अच्छी तरह से स्वागत किया गया और वो अब अपने पिता की इच्छा पूरी कर पाएंगे। उन्होंने कहा,"हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां आपका उस तरह से स्वागत किया गया, जैसा किया जाना चाहिए था। बाद में हम किसी और की कहानी को खत्म कर रहे होंगे, जो अब हमारी कहानी है।"The Brass Ring@TheBrassRing1Emotional CodyWWE दिग्गज Triple H ने Cody Rhodes से Royal Rumble 2023 मैच से पहले की थी बातचीतइसी इंटरव्यू के दौरान कोडी रोड्स ने बताया कि ट्रिपल एच ने उन्हें Royal Rumble 2023 से पहले अहम चीज़ें समझाई थी। उन्होंने बताया,"एक बड़ी चीज़ ट्रिपल एच ने मुझे बताई थी क्योंकि वो कई बार चोटिल हो चुके हैं और सफलतापूर्वक वापसी भी कर पाए हैं। उन्होंने कहा था कि खुद के लिए छोटे लक्ष्य बनाओ। बड़े लक्ष्य जरूर पूरे होते हैं लेकिन छोटे-छोटे लक्ष्य हासिल करना आसान होता है। आज भले ही 6 की जगह 3 पाउंड्स का वजन उठाओ लेकिन 8 की जगह 10 रेप्स लगाओ।"WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यहां कोडी रोड्स धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।