दर्शकों को रिंंग में काफी लंबे समय तक डडली बॉयज के मैच में टेबल्स देखने को मिलती रही। डडली बॉयज का जलवा भी हमेशा बरकरार रहा। हाल ही में AWN के द्वारा ये खबर मिली है कि डडली बॉयज के मेन सदस्य डी वॉन डडली ने रेसलिंग से रिटायमेंट ले लिया है। रिपोर्ट के अनुसार डी वॉन ने कहा कि रैसलिंग करियर में मुझे जितना करना था मैं कर चुका हूं। अब समय आ गया है कि यहां से रिटायर हो जाना चाहिए। डी वॉन लास्ट टाइम विकेंड में फैटल 4वे टैग टीम मैच में नजर आए थे। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद डी वॉन ने घोषणा की थी कि वो उनके करियर का लास्ट मैच था। खबर ये भी है कि डी वॉन WWE में फुल टाइम प्रोड्यूसर के तौर पर काम जारी रखेंगे। 2015 में डडली बॉयज की वापसी का वीडियो देखिए:
एक नजर देखिए हाल ही में डी वॉन ने मैट हार्डी के ट्वीट को रिट्वीट किया था:
डी वॉन 20 साल से WWE के साथ जुड़े हुए है। बबा डे और डी वॉन की सबसे प्रसिद्ध टैग टीम जोड़ी ने रेसलिंग करियर में 9 बार टाइटल अपने नाम किया है। डडली बॉयज इस साल के शुरूआत से ही WWE पे-पर-व्यू और रैसलमेनिया 33 के फीचर प्रोग्राम में शामिल थे। लास्ट टाइम डी वॉन और बबा का मुकाबला समरस्लैम में सैमी जेन और नेविल के साथ हुआ था।