WWE: WWE दिग्गज डी-वॉन डडली (D-Von Dudley) ने हाल ही में 7 साल बाद रिंग में चौंकाने वाली वापसी करते हुए हैरान कर दिया। 51 वर्षीय डी-वॉन डडली ने आखिरी बार साल 2016 में WWE टीवी पर मैच लड़ा था। बता दें, डी-वॉन को साल 2020 में स्ट्रोक आया था और इसके बाद उनकी बैक सर्जरी भी हुई थी।इसके बाद ऐसा लगा था कि डी-वॉन डडली दोबारा मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, उन्होंने हाल ही में इम्पैक्ट रेसलिंग में अपने पार्टनर बबा रे डडली के साथ रियूनाइट होते हुए देसी हिट स्क्वॉड के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। डडली बॉयज ने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद यह मैच जीत लिया था। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, इस मैच के बाद डी-वॉन डडली ने फैंस को दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए उनका सपोर्ट करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था। डी-वॉन डडली ने इंस्टाग्राम के जरिए भी रिंग में 7 साल बाद वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। डी-वॉन डडली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने मैच से जुड़ी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-"7 सालों बाद TNA के 1000वें एपिसोड के लिए वापसी करना काफी शानदार चीज़ थी। मैं बबा, टॉमी ड्रीमर, स्कॉट एफ डी अमोरे और पूरे इम्पैक्ट लॉकर रूम को मेरा खुले दिल से स्वागत करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरे कमबैक के लिए लॉकर रूम में मौजूद सभी लोगों का व्यवहार काफी अच्छा था।"उन्होंने आगे कहा-"मैंने पहले ही कह दिया था कि ऐसा होगा, लेकिन आप नहीं जानते हैं कि क्या होगा। यह उस चीज़ का वीडियो है कि आखिरी रात क्या हुआ था। मैं थोड़ा थका हुआ हूं, लेकिन शायद ट्रेनिंग करूंगा और मैं फैंस, फैमिली और फ्रेंड्स का मेरे 32 साल लंबे करियर के दौरान सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"द डडली बॉयज ने शायद WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया हैभले ही, डडली बॉयज का इम्पैक्ट रेसलिंग में रीयूनियन हुआ लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो डडली बॉयज ने WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसका मतलब यह है कि डडली बॉयज खास मौकों पर WWE टीवी पर दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, डडली बॉयज के WWE के साथ साइन किए लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं।