Goldberg: WWE दिग्गज डैन सेवर्न (Dan Severn) ने हाल ही में गोल्डबर्ग (Goldberg) से अपनी पहली मुलाकात को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि गोल्डबर्ग ने यहां उन्हें धन्यवाद कहा था। आपको बता दें कि डैन एक रेसलर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट रह चुके हैं। वो कई प्रमोशन्स के लिए काम कर चुके हैं और वो 1997 से 1999 तक WWE का भी हिस्सा थे।
WWE दिग्गज ने गोल्डबर्ग से अपनी पहली मुलाकात को लेकर किया खुलासा
गोल्डबर्ग को WWE इतिहास के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में गिना जाता है। वो हमेशा ही अपने खतरनाक अंदाज के कारण चर्चा का विषय बनते हैं। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने असल में अपने कैरेक्टर और एंट्रेंस का आईडिया WWE दिग्गज डैन सेवर्न से लिया है।
Sportskeeda Wrestling के रिजु दासगुप्ता से बात करते हुए डैन ने बताया कि वो पहली बार गोल्डबर्ग से कैलिफोर्निया में मिले थे। उनके बीच यहां खूब बातचीत हुई और फिर गोल्डबर्ग ने पूर्व UFC स्टार को धन्यवाद भी कहा था और बताया था कि उन्होंने असल में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को इंस्पायर किया है। उन्होंने कहा,
"मैं गोल्डबर्ग से पहली बार कैलिफोर्निया में मिला था। मुझे याद भी नहीं है कि हम किस कारण से मिले थे। असल में वहां कोई बिजनेस मीटिंग से जुड़ा लंच सेशन था। मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला था। इसी वजह से हम एक तरह से एक-दूसरे के साथ पहली बार मिल रहे थे और कहानियां सुना रहे थे। बातचीत के दौरान बीच में ही उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा, 'धन्यवाद' और मैंने उनसे कारण पूछा। उन्होंने कहा, 'मैं आपकी तरह था। मैंने आपको Ultimate Fighting Championship में देखा है। मैंने देखा कि आप किस तरह से शानदार चीज़ें करते थे और जोर-जोर से चीज़ों को लेकर चिल्लाते थे।' मैं कहना चाहता था कि मैं आपका किरदार निभा रहा था। हालाकि, मैं हंसा और कहा, 'मैंने जो किया है, उसके मुकाबले आपने मुझसे बहुत बेहतर काम किया है।'"
आप नीचे डैन सेवर्न का पूरा बयान सुन सकते हैं:
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।