WWE दिग्गज ने Roman Reigns vs The Rock मैच की जताई इच्छा, WrestleMania 39 में होगा ऐतिहासिक मुकाबला?

WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच होगा
WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच होगा

WWE दिग्गज ने हाल ही में एक बड़ी चीज़ को लेकर बात की। दरअसल, पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) का मानना है कि WWE रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के बीच WrestleMania 39 का मेन इवेंट प्लान कर रहा है। NBC के फेमस Young Rock शो के दौरान रोमन रेंस और द रॉक के बीच मुकाबले के संकेत मिले थे।

इस एपिसोड में फैंस ने उम्मीदें लगाई थी कि WrestleMania 39 वो जगह हो सकती है जहां दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स का ड्रीम मुकाबला देखने को मिलेगा। The Bro Show के इस हफ्ते के एपिसोड में DDP ने बताया कि संभावित रूप से WWE द रॉक बनाम रोमन रेंस की प्लानिंग कर रहा है। उनका मानना है कि हॉलीवुड सुपरस्टार WrestleMania 39 से पहले वापसी करके ट्राइबल चीफ को चैलेंज कर सकते हैं।

DDP ने यह भी बताया कि WWE इस समय ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस के अगले विरोधी के रूप में तैयार कर रहा है और दोनों लगातार लाइव इवेंट्स में मैच लड़ने वाले हैं। WWE दिग्गज ने इस विषय पर बात करते हुए कहा:

"मुझे लगता है कि द रॉक कभी भी आ सकते हैं और उनके विरोधी रोमन रेंस रहेंगे। वो ड्रू मैकइंटायर को तैयार कर रहे हैं। मुझे यह चीज़ कोडी रोड्स से बात करने के बाद पता चली है। जब भी वो रस्ते में होंगे और कैमरा नहीं होंगे तो हर रात ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस का मैच होगा। इससे लोग दो सबसे सुपरस्टार्स को देख पाएंगे। मैं उम्मीद करता हूँ कि यह कहानी WrestleMania तक जाए। वहां तक जाना एक ड्रीम पुश की तरह होगा और मुझे उम्मीद है कि वो आगे बढ़ते रहेंगे।"

आप पूरी वीडियो को यहां देख सकते हैं:

WWE SmackDown में रोमन रेंस की शिंस्के नाकामुरा के साथ दुश्मनी शुरू हो गई है

रोमन रेंस के अगले विरोधी शिंस्के नाकामुरा रह सकते हैं। SmackDown के अंतिम एपिसोड में नाकामुरा ने आकर रोमन रेंस को इंटरफेयर किया था। बाद में उसोज़ ने उनपर हमला किया था। इस समय दोनों दिग्गजों के बीच मैच देखना रोचक रहेगा। नाकामुरा और रेंस मिलकर WrestleMania Backlash को खास बना सकते हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now