Bianca Belair: WWE दिग्गज डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मौजूदा रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन की तारीफों के पुल बांधे। साथ ही उन्होंने Sportskeeda Wrestling Awards के दौरान ब्लेयर को एक अवॉर्ड दिया। बियांका के लिए 2022 जबरदस्त रहा था और इसी कारण उन्हें अहम इनाम खिताब दिया गया। हाल ही में WWE Hall of Famer डायमंड डैलस पेज ने Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर से बातचीत की। इसी बीच उन्होंने बियांका ब्लेयर को 'फीमेल रेसलर ऑफ द ईयर' का खिताब दिया। उन्होंने बताया कि ब्लेयर का कैरेक्टर और प्रोमो वर्क अच्छा हैं। साथ ही DDP ने कहा कि वो रिंग में भी बेहतरीन हैं। उन्होंने कहा,"मैं उनसे कुछ सालों पहले मिला था, जब वो NXT में अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं। मैंने इस एथलीस्ट को देखा और मैं प्रभावित हुआ। 2022 का साल मैं उनके नाम करूंगा। उनके मैच काफी अच्छे थे और उन्हें बढ़िया विरोधी मिले। उनका स्वैग और जिस तरह से वो रिंग में आती हैं, यह एक बड़े सुपरस्टार की तरह है। एक एथलीट के तौर पर रोंडा राउजी काफी अच्छी हैं। रिया रिप्ली भी अच्छी एथलीट हैं। अगर किसी ने उनका (बियांका ब्लेयर) NXT में शुरुआत में काम देखा है, तो उन्हें पता होगा कि WWE ने ब्लेयर से एथलेटिक चीज़ें कराई थी। वो एक बीस्ट हैं और वो बीस्ट की तरह नज़र भी नहीं आती हैं। वो काफी खूबसूरत भी हैं।"आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:WWE दिग्गज DDP के अनुसार बियांका ब्लेयर का WWE में भविष्य काफी अच्छा हैडायमंड डैलस पेज ने बताया कि बियांका ब्लेयर सालों तक कंपनी का हिस्सा रहेंगी। ऐसे में दिग्गज की इच्छा है कि ब्लेयर नए सुपरस्टार्स को आगे लाने में भी मदद करेंगी। उन्होंने कहा, "उनके पास अभी काफी साल हैं और वो अभी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। वो आने वाले सालों में भी इसी तरह का काम करेंगी। उन्हें आगे जाकर जवान फीमेल रेसलर्स के साथ देखना काफी ज्यादा रोचक रहेगा। यहां पर कई सारे महान सुपरस्टार्स हैं।"Just Alyx@JustAlyxCentralThis is literally the exact same segment we've gotten the last few weeks since Asuka won Elimination Chamber.Bianca Belair or Asuka have a match. They win. Get double teamed. Save each other. Then Asuka teases the poison mist.Not great. But the match will be.#WWERAW479WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।