The Rock and Dominik Mysterio: WWE दिग्गज डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को द रॉक (The Rock) की तरह बुकिंग देनी चाहिए। बता दें, डॉमिनिक के जजमेंट डे फैक्शन को जॉइन करने के बाद से ही उनका अलग रूप देखने को मिला है। देखा जाए तो डॉमिनिक मिस्टीरियो का बेबीफेस रन कुछ खास नहीं था लेकिन Clash at the Castle में हील टर्न लेना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है।🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #JohnnyWrestlingSZN (-_•)@GOATGOD_1000Dominik Mysterio JUST DEFEATED AJ STYLES WHATTTTTT!!! #WWERAW16Dominik Mysterio JUST DEFEATED AJ STYLES WHATTTTTT!!! #WWERAW https://t.co/3INQCaStW7बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स को हराते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। डायमंड डैलस पेज ने हाल ही में अपने DDP Snake पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि WWE द्वारा डॉमिनिक मिस्टीरियो को स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिलना जारी रहना चाहिए। DDP ने अपने पॉडकास्ट पर डॉमिनिक के बारे में बात करते हुए कहा-"अगर मैं बुकिंग कर रहा होता तो डॉमिनिक को उन सभी को हराने देता जो कि उनके रास्ते में आते। क्योंकि अगर आप उन्हें बड़ा पुश देंगे तो फैंस उनसे और भी ज्यादा नफरत करेंगे। आपको याद है, द रॉक को भी उनके करियर की शुरूआत में रॉकी मेविया के रूप में इसी तरह की बुकिंग दी गई थी। लोग उनसे नफरत करते थे। द रॉक मौजूदा समय में दुनिया के सबसे चहेते इंसान बन गए हैं। वो अब पीपुल्स चैंपियन नहीं हैं, वो अब वर्ल्ड चैंपियन हैं।"डॉमिनिक मिस्टीरियो Crown Jewel 2022 में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर द ओसी का सामना करते हुए दिखाई देंगे।जिम कॉर्नेट ने WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो को लेकर एक अजीब आईडिया दियाConner🇨🇦@ConnerPW_I would love to see WWE go the Eddie Guerrero and Chyna route with Dominik Mysterio and Rhea Ripley.#WWERaw10115I would love to see WWE go the Eddie Guerrero and Chyna route with Dominik Mysterio and Rhea Ripley.#WWERaw https://t.co/JwN88l5pMaजिम कॉर्नेट ने हाल ही में Jim Cornette Experience पर बात करते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली के बीच रोमांटिक स्टोरीलाइन का आईडिया दिया। जिम कॉर्नेट ने कहा-"जब आप अपने बेटे (डॉमिनिक मिस्टीरियो) के साथ एंगल करते हैं तो यह आपके (रे मिस्टीरियो) के लिए मुश्किल जरूर होता है। वो डॉमिनिक और रिया रिप्ली के बीच रोमांटिक एंगल दिखा सकते थे और सभी को इस पर विश्वास हो जाता।"चूंकि, रे मिस्टीरियो को SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है, ऐसा लग रहा है कि फिलहाल के लिए उनके डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ स्टोरीलाइन पर ब्रेक लगा दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।