WWE दिग्गज ने UFC फाइटर Conor McGregor को लड़ने का दिया चैलेंज, WrestleMania में होगा मुकाबला?

Ujjaval
WWE दिग्गज डॉल्फ ज़िगलर ने दिया चैलेंज
WWE दिग्गज डॉल्फ ज़िगलर ने दिया चैलेंज

Dolph Ziggler & Conor McGregor: WWE दिग्गज डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) में कॉनर मैक्ग्रेगर (Conor McGregor) के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई है। कॉनर कई बार WWE और उनके सुपरस्टार्स पर निशाना साध चुके हैं। फैंस उन्हें WWE रिंग में लड़ते हुए देखना पसंद करेंगे। अब उन्हें ज़िगलर की ओर से चैलेंज भी मिल गया है।

थोड़े समय पहले ही पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर का TMZ Sports ने एक इंटरव्यू लिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो UFC दिग्गज कॉनर मैक्ग्रेगर के साथ बेस्ट ऑफ थ्री सीरीज का हिस्सा बनना चाहेंगे। उन्होंने शानदार सुझाव दिया। ज़िगलर ने बताया कि वो मैक्ग्रेगर के खिलाफ एक रेसलिंग, एक बॉक्सिंग और फिर WrestleMania में एक MMA मैच लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"हाँ, WWE और UFC में उनसे मैच होना चाहिए। उन्होंने कई बार हमें ललकारा है। मैं इसके लिए उनकी तारीफ करता हूँ और मैं इस चीज़ को कर सकता हूँ। हमें इसे बेस्ट ऑफ थ्री बनाना चाहिए। उनके और मेरे बीच एक ऑक्टागोन, एक बॉक्सिंग और एक रेसलिंग मैच WWE में होना चाहिए। इसके बाद बेस्ट ऑफ थ्री द्वारा WrestleMania में मुकाबला सेट किया जा सकता है। मेरे कहने का मतलब है कि इस चीज़ से पैसों के मामले में फायदा होगा लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सकता है लेकिन हमारे जैसे कुछ लोग ऐसा कर सकते हैं।

आप नीचे डॉल्फ ज़िगलर का इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE और UFC मर्ज होने वाले हैं, अब Conor McGregor की होगी एंट्री?

WWE WrestleMania 39 के बाद एक बड़ा ऐलान देखने को मिला। बताया गया कि Endeavor को WWE ने अपने साथ जोड़ने का निर्णय लिया है। Endeavor के पास UFC का मालिकाना हक पहले से था और उन्होंने WWE के साथ इसे मर्ज करने का निर्णय लिया है। इससे कई सारे धमाकेदार ड्रीम मैचों के रास्ते खुल जाएंगे।

ढेरों UFC फाइटर्स आगे जाकर प्रोफेशनल रेसलिंग में हाथ आजमा सकते हैं। देखना होगा कि डॉल्फ ज़िगलर के इस बेस्ट ऑफ थ्री चैलेंज और सुझाव का जवाब कॉनर मैक्ग्रेगर देते हैं या नहीं।

Conor McGregor spotted at the MKM stadium https://t.co/tZ8jNsjJPP

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment