Roman Reigns: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट जारी रहा। दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने इस शो को रिव्यू करते हुए रोमन रेंस के टाइटल्स की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप से तुलना कर दी। उन्होंने कहा कि जब तक रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है, वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल होने का कोई खास मतलब नहीं बनता है। इस दौरान पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल ने यह बात भी मानी कि वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को इंट्रोड्यूस कराना कंफ्यूजिंग था।
डच मैंटेल ने SmackTalk के हालिया एपिसोड में इस बारे में बात करते हुए कहा-
"यह तीसरा वर्ल्ड टाइटल होने वाला है। यह मुझे कंफ्यूज कर रहा है। मुझे लगता है कि उनके पास कई टाइटल्स है, जिससे टाइटल की वैल्यू को नुकसान पहुंचा है। इस बारे में मेरी यही राय है। आपके पास कौन सा टाइटल बेल्ट है? वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल। मुझे वो पसंद नहीं है। रोमन रेंस के टाइटल्स मायने रखते हैं। यह बस एक और टाइटल है।"
WWE SmackDown में किस सुपरस्टार ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई?
सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद इस टूर्नामेंट के बाकी मैच SmackDown के आखिरी एपिसोड में देखने को मिले। बता दें, टूर्नामेंट के पहले राउंड में एजे स्टाइल्स vs ऐज vs रे मिस्टीरियो का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। इस ड्रीम मैच में एजे स्टाइल्स को जीत मिली थी। वहीं, दूसरे ट्रिपल थ्रेट मैच में बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी और शेमस को हराया था।
इसके बाद SmackDown के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना हुआ। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स ने बॉबी लैश्ले को फिनॉमिनल फोरआर्म देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की थी। अब एजे स्टाइल्स का Night of Champions 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में सैथ रॉलिंस से सामना होगा और इस मैच का विजेता पहला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।