"उनके बीच कोई तालमेल ही नहीं है" - WWE में Roman Reigns के अगले संभावित प्रतिद्वंदी को लेकर दिग्गज ने जाहिर की निराशा

WWE में रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हो सकता है
WWE में रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हो सकता है

WWE SmackDown के अंत में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान उनके अगले विरोधी के बारे में जानकारी मिल गई। दरअसल, शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने दखल देते हुए रोमन रेंस को रोका था। रोमन रेंस ने उन्हें गले लगाया और बाद में द उसोज़ (The Usos) ने उनपर सुपरकिक लगा दी।

Ad

पहले समझ नहीं आ रहा था कि नाकामुरा ने आखिर क्यों एंट्री की है लेकिन सैगमेंट के अंत तक साफ हो गया कि वो रोमन के अगले विरोधी होंगे। वो रोमन रेंस को अगले इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। WWE दिग्गज डच मेंटल SmackDown में सैगमेंट से खुश नहीं थे।

उन्होंने Smack Talk शो के दौरान इस विषय पर बात की। उन्होंने बताया कि नाकामुरा और रेंस के बीच तालमेल उतना अच्छा नजर नहीं आया। WWE के पूर्व मैनेजर ने कहा:

"जब मैंने दोनों को रिंग में देखा तो पता चला कि शिंस्के नाकामुरा और रोमन रेंस के बीच कोई केमिस्ट्री नहीं है! कोई तालमेल देखने को नहीं मिला। वो रिंग में आकर क्या करने वाले थे? वो इसलिए जा रहे थे ताकि रोमन उन्हें गले लगा लें? क्या उन्होंने उनकी बुरी हालत नहीं कर दी?"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज का मानना था कि रैंडी ऑर्टन को शिंस्के नाकामुरा की जगह जाना चाहिए था

डच मेंटल ने बताया कि रैंडी ऑर्टन इस समय कंपनी में रोमन रेंस के विरोधी के रूप में सबसे अच्छा विकल्प हैं। रेंस ने दुश्मनी की नींव जरूर रख दी है। उन्होंने उसोज़ को Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का टास्क दिया है और यह टाइटल्स अभी रैंडी ऑर्टन और रिडल के पास हैं। रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला बुक करने के WWE दिग्गज ने कई सारे बड़े कारण बताए। .

Ad

कई हद तक उनकी बात सही है लेकिन इस समय नाकामुरा को मुख्य चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ते हुए देखना रोचक रहेगा। लंबे इंतजार के बाद आखिर उन्हें फिर वर्ल्ड टाइटल की दुश्मनी में आने का मौका दिया गया है। कई फैंस नाकामुरा और रेंस के बीच मुकाबला देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications