Rey Mysterio & Dominik: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में डॉमिनिक (Dominik) अपने पिता रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की हार का कारण बने थे। बाद में जजमेंट डे (Judgement Day) के सदस्य ने अपने पिता को उनपर हमला करने के लिए उकसाया था। मिस्टीरियो ने ऐसा नहीं किया। इसी चीज़ पर अब WWE दिग्गज ने अपनी प्रतिक्रिया दी और वो उनके बीच मैच देखने के लिए उत्साहित हैं।
Smack Talk के हालिया एपिसोड में पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के सैगमेंट को लेकर बात की और इसकी खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि यह सैगमेंट शानदार रहा और उन्हें बहुत पसंद आया। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की बुकिंग से रे मिस्टीरियो को आगे चलकर काफी अच्छा रिएक्शन मिलेगा। उन्होंने कहा,
"उन्होंने इस चीज़ को लंबा खींचा। जब डॉमिनिक ने कहा, 'क्या आप मुझपर हमला करना चाहते हैं?', तो इसपर फैंस के कहा, 'उन्हें हिट कीजिए!' लेकिन रे मिस्टीरियो ने डोमिनिक पर हमला नहीं किया। रे में अभी भी वो भावना बची है। जब भी वो डॉमिनिक पर वार करेंगे, तो फैंस की ओर से शानदार रिएक्शन मिलेगा, क्योंकि उन्होंने खुद को रोका हुआ। उन्होंने खुद को उस पॉइंट तक रोका हुआ है कि वो अपने बेटे पर थप्पड़ नहीं जड़ना चाहते। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा सैगमेंट था।"
डच मेंटल ने यह भी कहा कि रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का मैच काफी अच्छा बन सकता है। उनके बीच WrestleMania मैच के लिए बिल्डअप काफी समय से चल रहा है। ऐसे में मेंटल यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वो दोनों पहली बार आमने-सामने किस तरह लड़ते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं यह जानने के लिए बहुत उत्साहित हूँ कि वो इस मैच को किस तरह बुक करेंगे, क्योंकि रे मिस्टीरियो को पता है कि इस चीज़ को किस तरह करना है। आपके पास बैकस्टेज कई सारे एजेंट्स हैं, जो मिलकर इन मैचों को बुक करते हैं। मैं यह मैच देखना चाहता हूँ और मैं इसपर फैंस की प्रतिक्रिया भी देखना चाहता हूँ।"
WWE SmackDown में मचा था जबरदस्त बवाल
रे मिस्टीरियो और कैरियन क्रॉस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच में डॉमिनिक की इंटरफेरेंस के कारण रे का ध्यान भटक गया और अंत में क्रॉस को बड़ी जीत मिली। मैच के बाद डॉमिनिक ने अपने पिता को उनपर हमला करने के लिए कहा। रे ने ऐसा नहीं किया। अब देखना होगा कि रे मिस्टीरियो का डॉमिनिक के प्रति अगला कदम क्या होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।