Bray Wyatt: दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) का मानना है कि WWE शायद जरूरत से ज्यादा White Rabbit क्लूज (संकेतों) का इस्तेमाल कर रही है। बता दें, व्हाइट रैबिट स्टोरीलाइन को ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी से जोड़कर देखा जा रहा है। कंपनी QR कोड्स और पुराने प्रोमोज के डायलॉग्स के जरिए फैंस का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है। मैंटेल भी शुरूआत में इस स्टोरीलाइन के फैन थे लेकिन अब इस बारे में उनकी राय बदल चुकी है।
बता दें, डच मैंटेल Smack Talk के हालिया एपिसोड में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे और इस दौरान उन्होंने इस स्टोरीलाइन के बारे में बात करते हुए कहा-
"इसे ज्यादा मुश्किल मत बनाइए। इस पर हार्डकोर फैंस ही ध्यान देंगे। लेकिन आपको हार्डकोर फैंस का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत नहीं हैं बल्कि आम दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। शायद यह उनमें से कुछ को पसंद आ रहा होगा, लेकिन आप मुझे QR कोड को चेक करने कहेंगे तो मैं यह नहीं करूंगा। मैं केवल शो देखूंगा और जब समय आएगा तो इसका खुलासा हो ही जाएगा।"
डच मैंटेल ने White Rabbit मिस्ट्री के बारे में बात करते हुए आगे कहा-
"अब इस स्टोरीलाइन में मेरी रूचि खत्म हो रही है। यह कुछ समय तक रोचक था। मैं होमवर्क नहीं किया करता था। मैं क्लास में सुनता था और इसी तरह शो को सुनता और देखता हूं। अगर मुझे यहां समझ नहीं आता है तो मैं इस बारे में रिसर्च नहीं करने वाला हूं। क्योंकि मैं काफी आलसी हूं।"
डच मैंटेल ने WWE को दी वार्निंग
WWE फैंस White Rabbit मिस्ट्री का खुलासा होते हुए देखना चाहते हैं और 9:23 क्लू मिलने के बाद ऐसा लगा था कि इसका खुलासा 23 सिंतबर को हुए SmackDown में हो सकता है। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और WWE हाइप क्रिएट करने के लिए इस स्टोरीलाइन को लंबा खींच रही है।
डच मैंटेल ने इस बारे में बात की और WWE को वार्निंग देते हुए कहा-
"जब वादा करने के बाद उसे पूरा नहीं करते हैं, आप जानते हैं, आम दर्शक निराश हो सकते हैं और वो आपका शो देखना छोड़ सकते हैं। इसका खुलासा 9/23 को होने वाला था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"
रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट ही White Rabbit हैं और वो Extreme Rules में वापसी कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।