'मैं इस बिजनेस में 40 से अधिक साल से हूं, मैंने इस तरह का एंगल कभी नहीं देखा'- The Bloodline को लेकर WWE दिग्गज का बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Dutch Mantell: WWE में द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन जबरदस्त चल रही है। सभी इस स्टोरी की तारीफ कर रहे हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में भी बहुत बवाल देखने को मिला। WWE दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने अब बड़ा बयान दिया है।

Ad

पिछले एक साल से द ब्लडलाइन का जलवा WWE में दिख रहा है। पहले सैमी ज़ेन की वजह से इनकी स्टोरीलाइन चर्चा में रही थी। अब जिमी उसो और जे उसो ने कमाल कर दिया है। SmackDown के एपिसोड में जे ने रेंस को धोखा देते हुए उन्हें जबरदस्त किक मार दी। जिमी और जे ने सोलो सिकोआ को भी धराशाई कर दिया। WWE Money in the Bank 2023 के लिए भी बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। रोमन और सिकोआ का मुकाबला द उसोज़ के साथ होगा।

डच मेंटल ने इस स्टोरीलाइन को लेकर कहा,

मैंने वास्तव में ऐसा पहले कभी नहीं देखा। मैं इस बिजनेस में 40 से अधिक सालों से हूं। मैंने सच में इस तरह का एंगल नहीं देखा। किसी और के पास भी नहीं क्योंकि कभी किया ही नहीं गया। इन सभी ने जो कुछ भी किया वो समझ में आता है, अगर आप वापस जाते हैं और इसके बारे में सोचते हैं। मैं भी सोचने पर मजबूर हो गया हूं। इस स्टोरी को अच्छा समय भी दिया गया।

youtube-cover
Ad

WWE में The Bloodline की स्टोरीलाइन में आगे और मजा आएगा

वैसे ये सही बात है कि द ब्लडलाइन की स्टोरी को टाइम टू टाइम खास अंदाज में बिल्ड किया गया। इसमें मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा काम भी किया। जे उसो ने शायद इससे पहले इतना अच्छा काम कभी नहीं किया। सोलो सिकोआ भी अपने कैरेक्टर को अच्छे से निभा रहे हैं। जिमी ने भी अपना कमाल दिखाया।

उम्मीद के मुताबिक WWE द्वारा इस स्टोरीलाइन को आगे भी बढ़ाया जाएगा। कहा जा रहा है कि रेंस के ऊपर कुछ समय बाद सोलो सिकोआ टर्न लेंगे। कुछ लोगों का कहना है कि WWE में रेंस की बादशाहत को सोलो ही खत्म करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications