"WWE ने इसे हटा दिया"- SmackDown में John Cena के सैगमेंट के दौरान हुई बड़ी गलती पर दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया

WWE सुपरस्टार जॉन सीना के ऊपर हुए मूव को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने कही बड़ी बात
WWE दिग्गज ने जॉन सीना के सैगमेंट पर बात की

John Cena: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) का एक सैगमेंट हुआ। इस दौरान सीना ने फैंस से रिटायरमेंट की बात करके चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने एक प्रकार का ओपन चैलेंज रखा, जिसका जवाब सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने दिया।

Ad

जॉन और सोलो के बीच में एक लड़ाई शुरू हो गई, जिसके दौरान जिमी उसो ने जॉन पर सुपरकिक लगा दी। यह सुपरकिक देखने में थोड़ी अटपटी लग रही थी और इसके बारे में रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल ने Smack Talk में बात की। डच ने कहा कि जिमी की सुपरकिक सही नहीं थी क्योंकि उसने जॉन सीना को शायद ही टच किया था।

डच ने उस पल को बार-बार चलाकर देखा और यह नतीजा निकाला कि सुपरकिक ने टच नहीं किया था और WWE ने उसे एक्शन रिप्ले से हटा दिया था। उन्होंने इस बड़ी गलती पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"क्या आपने उस सुपरकिक को ध्यान से देखा? वह लगभग छह इंच दूर थी लेकिन वह उसके साथ ही आगे चलते रहे। जब उन्होंने इसे चलाकर देखा, तो उसे हटा दिया गया। वह अपनी जगह सही थे। मैंने उसको चलाकर देखा, रोका और पीछे चलाकर देखा। किक हवा थी और अगर आप देखें, तो जॉन सीना वहीं थे। आप रेसलिंग करते हैं, बस उसके साथ चलते रहिए।"

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार John Cena ने अपने हार-जीत के रिकॉर्ड को लेकर बात की

जॉन सीना इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड में रिंग के अंदर आए और अपने हार-जीत के रिकॉर्ड के बारे में बात करने लगे। सीना ने कहा कि उन्हें आखिरी सिंगल्स जीत 2002 दिन पहले 2018 में मिली थी और अब उन्हें अपनी काबिलियत पर खुद भी संदेह होता है।

इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी बात में बदलाव किया और कहा कि जो भी रेसलर अब बाहर आएगा, उसके साथ वह लड़ाई करेंगे। सोलो सिकोआ बाहर आए और सीना ने उन्हें एटीट्यूड एडजस्टमेंट दिया। यह देखना होगा कि क्या इन दोनों के बीच Crown Jewel में कोई मैच होगा, या नहीं। वैसे फैंस इन दोनों के बीच में एक मैच देखने के लिए उत्साहित हैं और इन दोनों ने अपने प्रर्दशन से उसकी स्थिति भी पैदा कर दी है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications