Roman Reigns and Kevin Owens: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इस स्टोरीलाइन को लेकर पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ( Dutch Mantell) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह स्टोरीलाइन सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के लिए काफी ज्यादा अहम है।बता दें कि इस हफ्ते SmackDown के दौरान एक बड़े मैच का ऐलान हुआ है। दो हफ्ते बाद रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को टैग टीम मैच में केविन ओवेंस और जॉन सीना का सामना करना है। अब इस मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई है क्योंकि माना जा रहा है कि यही से सैमी ज़ेन, द ब्लडलाइन ग्रुप को धोखा दे सकते हैं।पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने सैमी ज़ेन और द ब्लडलाइन ग्रुप को लेकर कही बड़ी बात𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_The fact that after 838 days STILL with the loudest pop from the crowd for Roman Reigns says it all!!! Chicago recognises who best in the world is!30650The fact that after 838 days STILL with the loudest pop from the crowd for Roman Reigns says it all!!! Chicago recognises who best in the world is! https://t.co/HCqbuia8Pvहाल ही में पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने Smack Talk में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने WWE की तारीफ करते हुए कहा कि WWE ने सभी तक सैमी ज़ेन और द ब्लडलाइन को अच्छे से बुक किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस सैगमेंट के अंत में सैमी ज़ेन ने कई ऐसी बातें भी कही हैं, जिससे साफ होता है कि ये ग्रुप जल्द ही टूटने वाला है। उन्होंने कहा,"मैं WWE की सराहना करता हूं, क्योंकि उनके पास धैर्य है। जब द ब्लडलाइन ने अपने फाइनल सैगमेंट के लिए रिंग में एंट्री की थी, तब तक सब ठीक था। मुझे नहीं लगा था कि वो सभी इस चीज़ को लेकर कोई भी हिंट नहीं देंगे, लेकिन इस सैगमेंट में उन्होंने कई हिंट दिए हैं। एक बार तो सैमी ज़ेन यह कह रहे थे कि वो मेरे एक मात्र दोस्त हैं। इसके बाद ऐसा लगा कि सभी को समझ में आ गया है। सभी जानते थे कि सैमी लगातार कुछ न कुछ बोलते रहेंगे। इस दौरान रोमन कोई प्रतिक्रिया देते, तब तक वहां पर जॉन सीना आ गए थे।फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से सैमी ज़ेन को बुक करता है। इसके अलावा न्यू ईयर से पहले WWE को कई दमदार मैच देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा जॉन सीना का रिटर्न भी फैंस को देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।