WWE: पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में पूर्व रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को लेकर अपने विचार शेयर किए। बता दें, 5 महीने तक WWE प्रोग्रामिंग से दूर रहने के बाद शिंस्के नाकामुरा की स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड के दौरान वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद उन्होंने मैडकैप मॉस (Madcap Moss) को सिंगल्स मैच में हराया था।
वहीं, इस मुकाबले के बाद कैरियन क्रॉस ने शिंस्के नाकामुरा के साथ फिउड शुरू करने के संकेत दिए थे। Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर डच मैंटेल ने शिंस्के नाकामुरा के बारे में बात करते हुए कहा कि नाकामुरा अब उतने एक्साइटिंग नहीं रहे और WWE को ऐसे टैलेंट्स को जाने देना चाहिए।
उन्होंने कहा-
"हर एक टैलेंट का अपना एक समय होता है। हालांकि, यह हमेशा के लिए जारी नहीं रहता। शिंस्के नाकामुरा वहां 7 सालों से हैं, वो अब लगभग गायब से हो गए हैं। मुझे लगता है कि अगर वो मेन इवेंट स्टार्स नहीं हैं तो 5 सालों बाद उन्हें जाने देना चाहिए। दो साल, उन्हें वापसी करने दें। मुझे लगता है कि वो उतने लोकप्रिय नहीं रहते और अगर आप उन्हें सही तरह से हैंडल नहीं करते, वो आपकी उतनी मदद नहीं कर पाते जितनी आप नुकसान कर देते हैं।"
उन्होंने आगे कहा-
"मैंने सुना है कि रेसलिंग फैंस हर 2-3 साल बाद किसी खास सुपरस्टार के खिलाफ होना शुरू हो जाते हैं। लोग अब उन्हें (शिंस्के नाकामुरा) पहली बार नहीं देख रहे हैं। अगर आप उन्हें पहली बार देखते हैं तो वो रोचक लगते हैं। मुझे उन्हें देखकर उत्सुकता नहीं होती। फैंस भी शायद उन्हें देखकर उत्साहित नहीं होते।"
WWE SmackDown में जीत के बाद शिंस्के नाकामुरा ने दिया बड़ा बयान
शिंस्के नाकामुरा ने जापान में नाम बनाने के बाद WWE में कदम रखा था। हालांकि, मेन रोस्टर में शिंस्के नाकामुरा को अभी तक उनके स्तर पर नहीं बुक किया गया है। यही नहीं, शिंस्के नाकामुरा अभी तक WWE में वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाए हैं।
बता दें, शिंस्के नाकामुरा ने SmackDown में जीत हासिल करने के बाद कहा-
"मुझे एक बेहतरीन प्रतिद्वंदी की जरूरत है। इसके अलावा मेरा पहले दिन से ही वर्ल्ड टाइटल हासिल करने पर ध्यान है।"
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शिंस्के नाकामुरा को रोमन रेंस को वर्ल्ड टाइटल के लिए टारगेट करने से पहले कैरियन क्रॉस से निपटना होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।