"यह अच्छा आईडिया है"- WWE दिग्गज ने The Rock की Royal Rumble 2023 में संभावित वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

..
कई बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं द रॉक
WWE दिग्गज द रॉक कई बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं

The Rock: लंबे समय से कुछ खबरें सामने आ रही हैं कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक (The Rock) रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में इन-रिंग एक्शन में दिख सकते हैं। रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने हाल ही में ग्रेट वन के रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 मैच जीतने की संभावना पर बात की है।

द रॉक लंबे समय से इन-रिंग एक्शन में नहीं दिखाई दिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 32 में एरिक रोवन के खिलाफ लड़ा था। हाल ही में कई बड़े सोर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि द रॉक WrestleMania 39 में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इसकी शुरुआत Royal Rumble 2023 से हो सकती है।

Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो में बात करते हुए पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (जेब कोल्टर) ने बताया कि अगर रॉक आगामी Royal Rumble 2023 में दिखते हैं, तो इससे कंपनी ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के लिए जबरदस्त माहौल बना लेगी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से यह बहुत ही अच्छा आइडिया है। अगर आप उन्हें इवेंट के लिए बुक करते हैं, तब आपके पास इस टॉप स्टोरीलाइन के लिए काफी समय है। इससे कंपनी को भी जबरदस्त फायदा होगा। मेरा मानना है कि उन्हें रॉक को मिस नहीं करना चाहिए। हम दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार और WWE के इतिहास के महान दिग्गजों में से एक के बारे में बात कर रहे हैं। लोग रॉक को पसंद करते हैं।

youtube-cover

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक WWE में वापसी के लिए बेताब हो सकते हैं

पूर्व NXT स्टार EC3 ने हाल ही में The Wrestling Outlaws शो में बात करते हुए कहा था कि रॉक खुद भी स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी के लिए बेताब हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

"इसके रॉक के लिए क्या मायने हैं? यह एक चीज़ यहां मायने रखती है लेकिन इसके लिए अपनी बॉडी, कंपनी, हॉलीवुड करियर और जो भी वो कर रहे हैं, उसे खतरे में डालना उचित है। 80000 लोगों का एक साथ आपको चीयर करना, इससे अच्छा कोई भी एहसास नहीं हो सकता। इसलिए मुझे इसकी लत है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now