"सभी को पता था, उनकी हार होगी"- WWE दिग्गज ने SmackDown में हुए चैंपियनशिप मैच की आलोचना करते हुए कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE दिग्गज ने टाइटल मैच पर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने टाइटल मैच पर दिया बड़ा बयान

Dutch Mantell: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में बड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) आमने-सामने आई थीं और इस टाइटल मुकाबले में दोनों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा था। इस मैच को लेकर अब WWE दिग्गज डच मेंटल ने अपनी राय दी है।

पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने SmackDown के एपिसोड में हुए विमेंस टाइटल मैच को लेकर बात की। इसी दौरान दिग्गज ने कहा कि वो इस मैच को ब्लू ब्रांड के शो पर कराने के बजाय किसी लाइव इवेंट में बुक करना पसंद करते। WWE दिग्गज ने कहा,

"क्या यह मुकाबला चैंपियनशिप के लिए था? खैर, मेरे हिसाब से आप इस तरह के टाइटल मैचों को हाउस शोज़ पर बुक कर सकते हैं। मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने यह भी कहा था कि अगर शार्लेट फ्लेयर हारेंगी, तो सोन्या डेविल WrestleMania 39 मैच में उनकी जगह ले लेंगी। हालांकि, हर किसी को पता था कि उनकी जीत नहीं होने वाली है। यह मैच बहुत ही अच्छा था। मैंने इससे बेहतर मैच देखे हैं। यह संतोषजनक था।"

आप नीचे पूरा एपिसोड आसानी से देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE SmackDown में Charlotte Flair ने बिखेरा था जलवा

शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के बीच कुछ हफ्तों पहले मैच देखने को मिला था। फ्लेयर ने यहां डेविल को हराकर अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की थी। बाद में डेविल ने WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स से रीमैच की मांग की थी। हालांकि, उन्होंने इंकार कर दिया था। सोन्या ने खुद के दम पर शार्लेट से रीमैच हासिल कर लिया था।

SmackDown के आखिरी एपिसोड में दोनों आमने-सामने आए। इस मुकाबले में डेविल, फ्लेयर के हर वार के लिए तैयार नज़र आईं। उन्होंने दिग्गज को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, फ्लेयर के फिगर 8 लेग लॉक पर सोन्या डेविल ने हार मान ली और इसी के साथ फ्लेयर ने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। अब शायद यह दुश्मनी खत्म हो गई है और रिया रिप्ली के साथ फ्लेयर की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now