"उन्हें Judgement Day से अलग हो जाना चाहिए"- WWE दिग्गज ने Money in the Bank विजेता को लेकर दिया बड़ा बयान

डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता है
डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता है

Judgement Day & Damian Priest: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने MITB कॉन्ट्रैक्ट जीता था। यह कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद फैंस उनके फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच डच मेंटल (Dutch Mantell) ने डेमियन प्रीस्ट के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में प्रीस्ट, जजमेंट डे (Judgement Day) को छोड़ सकते हैं और कंपनी में टॉप पर अपनी जगह बना सकते हैं।

हाल ही में Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो में डच मेंटल ने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद डेमियन को जजमेंट डे से अलग हो जाना चाहिए। मेंटल का मानना है कि प्रीस्ट अपने सोलो करियर को यहां से और अच्छे से शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मैंने डेमियन प्रीस्ट को लेकर कुछ सोचा है। जजमेंट डे उनके साथ हैं। इसे ऐसे कह सकते हैं कि डेमियन प्रीस्ट इस समय जजमेंट डे के साथ हैं। वो इस समय Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं। ऐसे में उन्हें अब जजमेंट डे को छोड़ देना चाहिए और अपनी अलग राह बनानी चाहिए।"

youtube-cover

सबको हैरान करते हुए WWE स्टार Damian Priest ने जीता था Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट

WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में सभी को उम्मीद थी कि एलए नाइट मुकाबला जीत सकते हैं। हालांकि, मैच के अंतिम समय में सब बदल गया था और WWE स्टार डेमियन प्रीस्ट ने सभी को हैरान करते हुए ब्रीफकेस जीत लिया था। फैंस को उनकी इस जीत की उम्मीद भी नहीं थी।

कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद वो Raw में ही इसे कैश-इन करना चाहते थे लेकिन फिन बैलर की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए थे। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके और फिन बैलर के बीच भी दुश्मनी शुरू हो सकती है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE भविष्य में उन्हें किस तरह से बुक करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications