"वो जीत सकते हैं"- WWE दिग्गज ने की भविष्यवाणी, फेमस Superstar को बताया बड़े मैच को जीतने का प्रबल दावेदार

इस हफ्ते  स्मैकडाउन शो में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल होगी
इस हफ्ते WWE SmackDown में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच होगा

LA Knight: अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल (Andre the Giant Battle Royal) मैच आयोजित होगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इसी कड़ी में अब पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि SmackDown स्टार एलए नाइट (LA Knight) आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल जीत सकते हैं। इससे पहले जे उसो (Jey Uso) और सिजरो (Cesaro) जैसे स्टार्स इसे जीत चुके हैं।

पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने इस हफ्ते Sportskeeda के Smack Talk शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि एलए नाइट इस हफ्ते होने वाली आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल को जीत सकते हैं। उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है और नाइट को जीत का प्रबल दावेदार बताया। मेंटल ने बताया कि भले ही नाइट ने कई मैच हारे हैं लेकिन इसके बाद भी फैंस उन्हें पसंद करते हैं। इस वजह से वो इसे जीत सकते हैं। आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि एलए नाइट आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच को जीत सकते हैं। उनके लिए भी ये जीतना अच्छा होगा। फैंस उन्हें पसंद करते हैं और उन्हें मुश्किल से किसी मैच में जीत मिली है। उन्हें एरीना में अच्छा रिएक्शन मिलता है। फैंस उन्हें हील के रूप में पसंद करते हैं। फैंस को उनका 'लेट मी टॉक टू यू' कहना पसंद है और वो इसे सुनना चाहते है।"

youtube-cover

WWE SmackDown में LA Knight ने Rey Mysterio पर जीत हासिल की

SmackDown के आखिरी एपिसोड में एलए नाइट का सामना रे मिस्टीरियो से हुआ था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। दरअसल, इस मैच में रे मिस्टीरियो जीत हासिल करने ही वाले थे। इसी दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो वहां पर आ गए थे, जिस वजह से रे मिस्टीरियो को हार का सामना करना पड़ा था।

need la knight to bring back the dummy button https://t.co/MfWdUSr0oz

बता दें कि WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो का सामना अपने ही बेटे डॉमिनिक से होने वाला है। इस मैच पर भी सभी की निगाह टिकी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक दमदार मैच देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment