Edge: WWE में ऐज (Edge) ने अभी तक बहुत नाम कमाया। वो इस समय कंपनी में शानदार काम कर रहे हैं। उन्होंने 2020 के रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में वापसी की थी। इससे पहले साल 2011 में अचानक उन्हें रिटायर होना पड़ा था। उन्हें चोट के कारण संन्यास लेना पड़ा था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो वापसी कर पाएंगे। हालांकि अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने रिंग में दोबारा एंट्री की।खैर आज से 25 साल पहले उन्होंने अपना पहला मैच लड़ा था। ये बात खुद ऐज ने सोशल मीडिया के जरिए बताई। उन्होंने बहुत बड़ा संदेश अपने फैंस को दिया। साथ ही साथ उन्होंने ग्राफिक्स के जरिए अपनी उपलब्धियों को भी गिनाया।25 साल पहले आज ही के दिन टीवी पर ऐज के रूप में मेरा पहला मैच था। लाखों मील, लाखों चेहरे, शानदार अनुभव, बहुत चोटें, उपलब्धियां जो तब अस्तित्व में नहीं थीं जब मैंने शुरूआत की थी। लेकिन किसी भी अन्य चीज की तुलना में कहीं अधिक हंसी। ऐसा करने का दूसरा मौका पाकर मेरा दिल भर गया। मुझे अच्छे टैलेंट की एक पूरी नई पीढ़ी के साथ रिंग में उतरने और ऐज को फैंस की एक पूरी नई पीढ़ी से परिचित कराने का अवसर मिला है। कई चीजों का मैंने सपना नहीं देखा था। मैं जानता हूं कि ये कितना दुर्लभ है। इन सभी सालों में ऐज को देखने के लिए धन्यवाद।Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedR25 years ago today was my first match as Edge on television. Millions of miles, millions of faces, amazing experiences, lots of injuries, accomplishments that didn’t even exist when I started, but way more laughs than anything else. Having a second chance to do this has filled me… twitter.com/i/web/status/1…17632280125 years ago today was my first match as Edge on television. Millions of miles, millions of faces, amazing experiences, lots of injuries, accomplishments that didn’t even exist when I started, but way more laughs than anything else. Having a second chance to do this has filled me… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/aXqNNK5MoAWWE में ऐज ने शानदार काम कर फैंस का दिल जीताऐज के लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, जजमेंट डे, एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही। खासतौर पर रॉलिंस की उनके साथ फ्यूड ने फैंस का दिल जीत लिया।ऐज पिछले कुछ समय से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए। Money in the Bank 2023 का आयोजन 1 जुलाई को लंदन में होगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस शो के बाद वो वापसी कर सकते हैं। फिर SummerSlam 2023 में उनका शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।WWE@WWE25 years ago, we were introduced to @EdgeRatedR.Celebrate 25 years of The Rated-R Superstar in WWE all week long with #Edge25! wwe.com/article/edge-2…13721183725 years ago, we were introduced to @EdgeRatedR.Celebrate 25 years of The Rated-R Superstar in WWE all week long with #Edge25! wwe.com/article/edge-2…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।