"यह सम्मान की बात थी"- WWE दिग्गज ने 25वीं सालगिरह पर लड़े जबरदस्त मैच को लेकर दिया भावुक संदेश, विरोधी की भी आई प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE दिग्गज ऐज ने शेमस को कहा धन्यवाद
WWE दिग्गज ऐज ने शेमस को कहा धन्यवाद

Edge: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में ऐज (Edge) ने अपनी 25वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करते हुए धमाकेदार मैच लड़ा। उन्होंने शेमस (Sheamus) का सामना किया और बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने दिग्गज के प्रति सम्मान दिखाया था और अब उन्होंने पोस्ट करके शेमस की तारीफ की।

Ad

WWE दिग्गज ऐज ने SmackDown में शानदार मैच के बाद इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए अपने होमटाउन में मैच और सफर पर बात की। साथ ही उन्होंने शेमस की तारीफों के पुल बांधे और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने लिखा,

"पूरी चीज़ें घूमकर एक जगह आ गई हैं। डबलिन से लेकर टोरंटो तक 19 सालों में कई चीज़ें हुई हैं। अपने घर टोरंटो में शानदार सफर करने के बाद, अब मैं क्या कह सकता हूं? मैं अपने जीवन के अंत तक इस अनुभव को अपने साथ लेकर चलने वाला हूं। टोरंटो, आपने दिल जीत लिया।"

ऐज ने आगे कहा,

"अगर वहां तक जाने की बात करें, तो मैं कहना चाहूंगा कि शेमस आप एक बीस्ट हो। यह सुनने में अजीब लगेगा लेकिन मुझे आपके साथ काम करने में मजा आया। दो दोस्त एक-दूसरे की हालत खराब कर रहे थे। मुझे पता है कि यह शानदार चीज़ थी लेकिन ये नहीं पता कि यह कितनी शानदार रही। वो (शेमस) काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं और वो जो भी करते हैं, उसमें सबसे जबरदस्त हैं। वो बहुत परिश्रमी हैं। वो अपने काम करने के तरीके को लेकर काफी सटीक हैं। उन्हें उस चीज़ में मैं कुछ नहीं बता सकता। धन्यवाद दोस्त। आपके साथ काम करना सम्मान की बात थी।"

आप नीचे रेटेड आर सुपरस्टार की इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज Sheamus ने Edge को लेकर दी प्रतिक्रिया

शेमस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में ऐज के साथ की एक वीडियो डाली। उन्होंने लिखा,

"शायद रास्तों ने मिलकर आपसे मुलाकात कराई है।"

आप शेमस की स्टोरी देख सकते हैं:

Ad

WWE ने भी थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा ऐज को दिल छू लेने वाला मैसेज देकर धन्यवाद कहा।

WWE द्वारा डाली गई पोस्ट:

अब देखना होगा कि ऐज अपने भविष्य को लेकर आगे क्या फैसला लेते हैं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications