'ये सफर उम्मीद से पहले खत्म हो सकता है' - WWE दिग्गज ने रिटायरमेंट के संकेत देकर सबको चौंकाया

edge may retire soon
दिग्गज ने रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं

WWE: ऐज (Edge) ने 2020 में WWE में वापसी कर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को चौंका दिया था। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो खुद जान चुके हैं कि उनका करियर बहुत जल्दी खत्म हो सकता है। वो इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का सामना करने वाले हैं। मगर उससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और विरोधियों के लिए संदेश भेजा है।

Ad

उन्होंने पुराने दौर को याद करते हुए बताया कि 2011 में उन्हें गर्दन की चोट के कारण टाइटल छोड़ना पड़ा और समय से पहले रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। उन्होंने कहा:

"एक ऐसा टाइटल जिसे मैंने कभी हारा ही नहीं था। 12 साल पहले मुझे अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा था, लेकिन अब मेरे पास इसे दोबारा जीतने का मौका है और कहानी मुझे वहीं खींच लाई है, जहां मैं 12 साल पहले खड़ा था। अब ये सफर उम्मीद से पहले खत्म हो सकता है। इसे जीतना शायद अंतिम लक्ष्य हो सकता है। ये किसी सफर के अंत से पहले वाला दौर है और यहां शायद कहानी समाप्त होने वाली है।"
Ad

रेटेड-आर सुपरस्टार ने एक तरफ WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को दोबारा जीतने की उम्मीद जताई है, लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी रिटायरमेंट के भी संकेत दिए हैं। इसलिए संभव है कि ऐज बहुत जल्द रेसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।

Edge ने WWE WrestleMania 39 में लड़ा था आखिरी मैच

Ad

Wrestlemania 39 के बिल्ड-अप में ऐज की दुश्मनी द जजमेंट डे से चल रही थी और उन्होंने अपना आखिरी मैच इसी साल मेनिया में लड़ा था, जहां उनका सामना फिन बैलर से हुआ। एक तरफ रेटेड-आर सुपरस्टार अपने द ब्रूड, वहीं बैलर 'डीमन' अवतार में नज़र आए।

दोनों का मैच बहुत धमाकेदार रहा और कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल भी इस मुकाबले में चार चांद लगा रहा था। वहीं अंत में जीत ऐज की हुई और अब आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किस तरह से बुक किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications