Edge: WWE Raw में इस हफ्ते जजमेंट डे (Judgement Day) द्वारा ऐज (Edge) पर खतरनाक हमला हुआ था और अब WWE ने उनके चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के मेन इवेंट में ऐज ने सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) का सामना किया था। जजमेंट डे के दखल की वजह से ऐज की इस मैच में DQ के जरिए जीत हुई थी। इसके बाद जजमेंट डे ने ऐज पर हमला कर दिया था।WWE@WWEBREAKING: Following an attack from #TheJudgmentDay on #WWERaw, an MRI on @EdgeRatedR revealed a grade 2 MCL sprain.1972244BREAKING: Following an attack from #TheJudgmentDay on #WWERaw, an MRI on @EdgeRatedR revealed a grade 2 MCL sprain. https://t.co/gFc99fQ1I3इस वजह से ऐज रिंग में धराशाई हो गए थे और जजमेंट डे ने चेयर से अटैक करते हुए उनके पैरों को चोट पहुंचाई थी। अब कंपनी ने ऐज की इंजरी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट दिया है और WWE के The Bump शो पर खुलासा हुआ कि ऐज को ग्रेड टू MCL स्प्रेन हुआ है। अभी यह साफ नहीं है कि इस इंजरी की वजह से ऐज कितने वक्त के लिए एक्शन से दूर रहने वाले हैं लेकिन यह बात तो पक्की है कि वापसी के बाद वो खुद पर हुए हमले का जजमेंट डे से बदला लेना चाहेंगे।WWE सुपरस्टार्स जॉनी गार्गानो और केविन ओवेंस ने ऐज की इंजरी को लेकर दी प्रतिक्रियाइस हफ्ते WWE के The Bump शो पर केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो गेस्ट के रूप में मौजूद थे। इस शो के दौरान उन्होंने ऐज की इंजरी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस बारे में सबसे पहले केविन ओवेंस ने बात करते हुए कहा-"मुझे लगता है कि इस हफ्ते Raw में हमने जो कुछ भी देखा वो बिल्कुल नए लेवल का डोमिनेंस था।"इसके बाद केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो ने इस हफ्ते Raw में फिन बैलर द्वारा पहने गए बैंडेना को लेकर मजाक किया। उन्होंने इसकी तुलना सिटकॉम द ऑफिस के माइकल स्कॉट से की। जल्द ही, जॉनी गार्गानो ने केविन ओवेंस से एक रोचक सवाल पूछा। जॉनी ने कहा-"यह काफी रोचक डिबेट है। आपको क्या लगता है, फिन बैलर डीमन के रूप में ज्यादा ताकतवर हैं या फिर बैंडेना फिन के रूप में?"इसका जवाब देते हुए केविन ओवेंस ने डीमन फिन बैलर को ज्यादा ताकतवर बताया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।