"वो John Cena और मेरे सामने आना चाहते हैं"- WWE दिग्गज ने SmackDown में धमाकेदार जीत के बाद अपने विरोधी को लेकर कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE SmackDown में ऐज और ग्रेसन वॉलर का मैच हुआ
WWE SmackDown में ऐज और ग्रेसन वॉलर का मैच हुआ

Edge: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में ऐज (Edge) की वापसी देखने को मिली थी। फैंस को बड़ा सरप्राइज तब मिला, जब ऐज ने बताया कि वो शो में एक मैच भी लड़ने वाले हैं। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ऐज ने ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) का सामना किया। वॉलर ने बेहतरीन प्रदर्शन जरूर किया लेकिन ऐज ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके जीत हासिल की।

Ad

SmackDown LowDown शो में ऐज ने ग्रेसन वॉलर को लेकर बात की। उन्होंने यहां बताया कि वॉलर चीज़ों के लिए तैयार नज़र आए और उन्होंने प्रभावित किया। दिग्गज ने नए स्टार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,

"मुझे यह चीज़ समझ आ रही है कि वो (ग्रेसन वॉलर) बड़े नामों के साथ बात करना चाहते हैं, ताकि वो अपनी छाप छोड़ सके। वो जॉन सीना के सामने जाकर खड़े होना चाहते हैं और वो मेरे सामने भी आना चाहते हैं। मुझे यह चीज़ समझ आ गई क्योंकि मैं वहां मौजूद था और मैं इस चीज़ को लेकर जरूर उनकी तारीफ करना चाहूंगा। हालांकि, उन्होंने चीज़ों को संभाला और अगर आप ऐसा कर पाते हैं, तो मुझे आपके दिनभर बात करने से कोई समस्या नहीं है। इसी वजह से मैंने कहा था कि वो सफल रहे, क्योंकि वो मैडिस स्क्वायर गार्डन में रेटेड-आर सुपरस्टार के साथ मौजूद थे। यह उनका रोस्टर पर पहला मैच था और उन्होंने अच्छा काम किया। इसी चीज़ से उनके बारे में काफी बातें पता चलती हैं।"
youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam 2023 में Edge का किसके खिलाफ होगा मैच?

WWE का अगला इवेंट SummerSlam 2023 है और इस शो को कंपनी जरूर खास बनाना चाहेगी। इस इवेंट में कई बड़े स्टार्स नज़र आएंगे और ऐज को भी WWE यहां बुक करना चाहेगा। आपको बता दें कि ऐज का जब ग्रेसन वॉलर के खिलाफ सैगमेंट तय हुआ था, तो कई लोगों को लगता था कि उनके बीच SummerSlam 2023 के लिए मैच तय हो जाएगा।

ऐज और ग्रेसन वॉलर SmackDown में ही आमने-सामने आ गए हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रेटेड-आर सुपरस्टार को WWE द्वारा किस रेसलर के खिलाफ स्टोरीलाइन में बुक किया जाता है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications