Edge: हाल ही में WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) ने वापसी की है। अपनी वापसी के बाद उन्होंने जजमेंट डे (Judgment Day) को एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। इसी बीच उनके रेसलमेनिया (WrestleMania 39) मैच को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है।WrestleMania 39 में ऐज Hell in a Cell मैच में फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। डेव मैल्टज़र ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WrestleMania 39 में ये दोनों ही स्टार्स एक बड़े मैच का हिस्सा बन सकते हैं। WWE सुपरस्टार ऐज और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा काफी समय से हैं और इसका अंत WrestleMania में खतरनाक मैच के साथ करना सही रहेगा।WWE सुपरस्टार Edge और Finn Balor की दुश्मनी महीनों से चल रही हैऐज और फिन बैलर आखिरी बार पीछे साल Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में एक-दूसरे के खिलाफ आई क्विट मैच में नज़र आए थे। इस मैच में ऐज को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में हार के बाद ऐज कुछ समय के लिए इन-रिंग एक्शन से भी दूर हो गए थे। इस मैच में ही रिया रिप्ली ने ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स पर अटैक कर दिया था।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_2020s 🗓️Enter at Win the entire #RoyalRumble Match Reviving a Legend's career or Creating a Megastar, Royal Rumble can do both #WWE #Edge #RheaRipley8191302020s 🗓️Enter at 1️⃣Win the entire #RoyalRumble Match 🏆Reviving a Legend's career or Creating a Megastar, Royal Rumble can do both ✅#WWE #Edge #RheaRipley https://t.co/Xhisop3Tvcऐज ने हाल ही में Royal Rumble 2023 में वापसी की थी। अपनी वापसी के बाद उन्होने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को Royal Rumble मैच से एलिमिनेट कर दिया था, जिसके बाद फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने उनपर अटैक कर दिया था। इस अटैक के दौरान रिया रिप्ली भी शामिल हो गई थीं। उनके शामिल होने के बाद बेथ फीनिक्स ने रिया रिप्ली पर अटैक कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Postऐज और बेथ फीनिक्स ने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में रिया रिप्ली और फिन बैलर को मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया है। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि ये ऐज के ही देश में होने जा रहा है। ऐसे में WWE इस मैच की बुकिंग को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।