WWE लैजेंड ऐज (Edge) को हाल ही में एक फैन ने उनका बचपन पूरा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। बता दें, एक फैन ने ट्विटर पर इस हफ्ते WWE Raw में ऐज की एंट्रेंस वीडियो पोस्ट करते हुए दिल छू लेने वाला संदेश दिया था। इस ट्वीट का जवाब देते हुए ऐज ने कहा कि वो इस चीज़ का आनंद ले रहे हैं और ऐज ने इस ट्वीट का अंत यह लिखते हुए किया कि उन्हें उम्मीद है कि उस फैन को शो काफी पसंद आया होगा। ऐज ने फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-" मेरा विश्वास करो, मैं इस चीज़ का आनंद ले रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको शो देखने में काफी मजा आया होगा।"Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedRTrust me dude I’m havin just as much fun. Hope you had a blast tonight. twitter.com/wrldoftwan/sta…Twan🥱@WrldOfTwanChildhood is Complete! Thanks @EdgeRatedR @WWE #WWERaw10:18 AM · Jan 11, 20224330257Childhood is Complete! Thanks @EdgeRatedR @WWE #WWERaw https://t.co/D8Ys0e7C4nTrust me dude I’m havin just as much fun. Hope you had a blast tonight. twitter.com/wrldoftwan/sta…WWE Raw में ऐज वर्तमान समय में द मिज के साथ फिउड में हैं View this post on Instagram Instagram Postऐज पिछले कुछ हफ्तों से WWE Raw में द मिज के साथ फिउड में हैं और इस फिउड के दौरान द मिज ने अपनी वाइफ मरीस के साथ मिलकर ऐज को काफी परेशान किया था। हालांकि, ऐज ने Day 1 से पहले द मिज और मरीस की वेडिंग सैगमेंट खराब करते हुए उनसे अपना बदला ले लिया था। यही नहीं, ऐज Day 1 में भी द मिज को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच के दौरान मरीस ने ऐज को परेशान कर रखा था और बेथ फीनिक्स की चौंकाने वाली वापसी का फायदा उठाकर ऐज ने मिज को हराया था।अब Royal Rumble 2022 में मिक्स्ड टैग टीम मैच में ऐज & बेथ फीनिक्स की टीम का द मिज & मरीस से सामना होते हुए देखने को मिलेगा। इस हफ्ते Raw में ऐज के स्पेशल शो 'कटिंग ऐज' पर उनकी वाइफ बेथ फीनिक्स भी मौजूद थीं। ऐज और बेथ फीनिक्स को पूरा विश्वास है कि Royal Rumble में वो द मिज & मरीस को हराने में कामयाब रहेंगे। वहीं, द मिज ने शो में ऐज और बेथ फीनिक्स पर तंज कसा था।