WWE Raw में दिग्गज ने चौंकाने वाली वापसी करके दुश्मन पर लगाया जबरदस्त स्पीयर, चैंपियनशिप मैच में मिली हार का लिया बदला

Ujjaval
WWE Raw में ऐज का धमाकेदार रिटर्न हुआ
WWE Raw में ऐज का धमाकेदार रिटर्न हुआ

Edge: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में ऐज (Edge) की वापसी देखने को मिली। वो फिन बैलर (Finn Balor) के मैच में आए और दखल दिया। इसी कारण बैलर की हार हुई। साथ ही Hall of Famer ने अगले हफ्ते बैलर को उन्हें कंफ्रंट करने के लिए बुलाया है और वो यहां चैलेंज का जवाव दे सकते हैं।

Ad
Ad

Raw के एपिसोड में फिन बैलर और जॉनी गार्गानो के बीच मैच देखने को मिला। यह मुकाबला शानदार रहा और काफी अच्छा एक्शन देखने को मिला। मैच में जजमेंट डे के सदस्यों ने दखल देने की कोशिश की। रिया रिप्ली ने रेफरी का ध्यान भटकाया। गार्गानो ने डॉमिनिक पर हमला किया और इस चीज़ का फायदा बैलर ने उठाया।

उन्होंने जॉनी पर शानदार मूव लगाया और अपना फिनिशर कू डी ग्रा देने के लिए टॉप रोप पर चढ़े। इतनी देर में ऐज का सॉन्ग बजा। रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट को लगा कि ऐज स्टेज एरिया से आएंगे और इसी कारण वो वहां चले गए। हालांकि, फैंस के बीच से रेटेड-आर सुपरस्टार ने चौंकाने वाली एंट्री की।

उन्होंने फिन को धक्का देकर रिंग में गिरा दिया और रेफरी का ध्यान मैच पर नहीं था। जॉनी गार्गानो ने अपना फिनिशर वन फाइनल बीट लगाया। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। ऐज के कारण उनके दुश्मन की बड़ी हार हुई। हालांकि, गार्गानो का चीटिंग से जीतना थोड़ा अजीब जरूर रहा। मैच के बाद ऐज ने बैलर को स्पीयर दिया था।

Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड में Edge ने Finn Balor को चीज़ें क्लियर करने के लिए बुलाया

थोड़े समय बाद Raw में बैकस्टेज ऐज का सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच उन्होंने फिन बैलर को लेकर बात की और बताया कि बैलर के कारण वो यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच में हारे थे। उन्होंने इसी चीज़ का बदला इस हफ्ते फिन से लिया। उन्होंने बैलर द्वारा WrestleMania में लड़ने के चैलेंज का जवाब अगले हफ्ते देने के बारे में कहा। साथ ही फिन को अगले हफ्ते कंफ्रंट करने के लिए बुलाया। थोड़े समय बाद WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए उनके सैगमेंट को बुक कर दिया। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते दोनों के बीच WrestleMania 39 के लिए मैच तय होता है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications