"बहुत साहस की जरूरत होती है"- रेसलिंग दिग्गज ने पूर्व चैंपियंस के WWE के खिलाफ जाने के फैसले पर की जमकर तारीफ

साशा बैंक्स काफी समय से लाइव टीवी पर नज़र नहीं आई है
साशा बैंक्स और नेओमी WWE में महीनों से नज़र नहीं आई हैं

Sasha Banks and Naomi: मई 2022 में WWE स्टार साशा बैंक्स (Sasha Banks) और नेओमी (Naomi) ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से रॉ (Raw) से वॉकआउट करने का फैसला किया था। उनके इस फैसले पर अब एरिक बिशॉफ ने बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि WrestleMania 38 में साशा बैंक्स और नेओमी विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं। इस दौरान उन्होंने ज़ेलिना वेगा और कार्मेला, लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली, और नटालिया और शेना बैज़लर को फैटल फोर वे मैच में मात दी थी।

WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशॉफ ने साशा बैंक्स और नेओमी को लेकर कही बड़ी बात

16 मई 2022 को Raw के एपिसोड से पहले साशा बैंक्स और नेओमी ने वॉकआउट कर दिया था। इस फैसले के बाद उनसे टैग टाइटल भी ले लिए गए थे और इसके बाद से दोनों ही स्टार्स लाइव टीवी पर नज़र नहीं आई हैं।

Sasha Banks was really having some insane matches without being in the main title scene. She really gave us her best no matter what and brought out the best from people 🔥 https://t.co/WoPxWHk7xT

हाल ही में एरिक बिशॉफ ने The Strictly Business पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेने के लिए बहुत साहस और आत्मविश्वास की जरूरत थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इससे साशा बैंक्स को काफी ज्यादा फायदा होगा और वो भविष्य में इस तरह के फैसले ले पाएंगी। उन्होंने कहा,

"इसमें बहुत साहस, बहुत अधिक आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है और मैं हमेशा उत्सुक रहूंगा कि वह फ्लैशपॉइंट क्या था? मुझे लगता है कि WWE एक ऐसा पावरहाउस बन गया है, जो साशा बैंक्स जैसे स्टार्स को दूसरे प्रमोशन में जाने के लिए भी सक्षम बनाता है। इसके अलावा वो साल में 200 दिन में जितना नहीं कमा सकती हैं, वो WWE में रहकर उससे ज्यादा कमा सकती हैं।"
Sasha × SARAYA ✌🏻😌YES I LOVE THIS TEAM!#SashaBanks #SARAYA https://t.co/0HxCrpXqFc

फिलहाल साशा बैंक्स के फ्यूचर को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार वो Wrestle Kingdom 17 में हिस्सा ले सकती हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पूर्व विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स आने वाले समय में क्या निर्णय लेती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment