Roman Reigns: WWE में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को जल्द ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है। अब WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ (Eric Bischoff) ने भविष्य में सैमी ज़ेन का कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ मैच कराने का सुझाव दे दिया है। यही नहीं, एरिक चाहते हैं कि सैमी इस मैच में कोडी रोड्स को हराकर उनसे वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते।WrestlePurists@WrestlePuristsSami Zayn just jumped Roman Reigns and the place went NUTS!#Smackdown59074Sami Zayn just jumped Roman Reigns and the place went NUTS!#Smackdown https://t.co/lLjuNB1i43ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस Elimination Chamber इवेंट में सैमी ज़ेन को हराने में कामयाब रहेंगे और ट्राइबल चीफ WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के हाथों अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। 83 weeks पॉडकास्ट पर बात करते हुए एरिक बिशफ ने कहा-"मुझे लगता है कि अगले 6 महीनों में सैमी वहां रहेंगे। अगर कोडी WWE चैंपियन बनते हैं तो कोडी और सैमी का मैच देखने को मिल सकता है। अभी नहीं, लेकिन जल्द ही होगा। क्या उनके पास टैलेंट है? उनके पास पर्याप्त टैलेंट है। मुझे लगता है कि क्राउड द्वारा सैमी को लंबे समय के लिए टॉप स्टार के रूप में देखना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर वो इसे अगले 6 महीने में देखना चाहते हैं तो यह सही रहेगा। अगर वो अभी ऐसा करते हैं तो यह जल्दीबाजी होगी।"पूर्व WWE मैनेजर ने कोडी रोड्स द्वारा रोमन रेंस को हराने को लेकर बात कीSportskeeda Wrestling के SmackTalk पर पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल ने कोडी रोड्स के हाथों रोमन रेंस का टाइटल रन खत्म होने को लेकर बात की। डच मैंटेल ने कहा-"यह संभव है क्योंकि कोडी रोड्स फुल टाइमर हैं। और, मुझे सुनने में आया है कि रोमन रेंस वैसे भी कुछ वक्त का ब्रेक चाहते हैं। उन्होंने पिछले 3 सालों में नियमित रूप से काम किया है। मैं कहूंगा कि उन्होंने यह हासिल किया है। उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है।"बता दें, रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में ब्रॉक लैसनर, मैट रिडल, लोगन पॉल, केविन ओवेंस जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।