53 साल के WWE दिग्गज ने 14 साल बाद कंपनी में वापसी की जताई इच्छा, Roman Reigns को दी चेतावनी

roman reigns gene snitsky
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के साथ मैच की इच्छा जताई

WWE: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद कई सुपरस्टार्स की वापसी हुई है। अब 2004 से 2008 में कंपनी में काम कर चुके सुपरस्टार, जीन स्निट्स्की (Gene Snitsky) ने इच्छा जताते हुए कहा है कि अगर उन्होंने कभी प्रमोशन में वापसी की तो वो रोमन रेंस (Roman Reigns) या ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का सामना करना चाहेंगे।

स्निट्स्की को साल 2004 में केन के खिलाफ स्टोरीलाइन के कारण सबसे ज्यादा फेम मिला था। अब Cheap Heat Productions पॉडकास्ट पर उन्होंने 14 साल बाद वापसी पर चर्चा करते हुए कहा:

"मैं सोचता हूं कि, 'ब्रॉन स्ट्रोमैन से रेसलिंग करना बहुत अच्छा अनुभव होगा।' वो उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनसे मैं फाइट करना चाहता हूं। मैंने रोमन रेंस के अंकल, आफा के साथ ट्रेनिंग की है क्योंकि वो पेंसिलवेनिया में स्थित Wild Samoan Training Center में मेरे ट्रेनर हुआ करते थे। इसलिए मुझे रोमन रेंस का सामना करने में भी खुशी होगी।"

स्निट्स्की ने Roman Reigns के भाई मैट के साथ कार में खूब सफर किया था। मैट, जो अब स्वर्ग सिधार चुके हैं। उन्होंने आगे कहा:

"मैं मैट के साथ काफी सफर किया करता था। मैंने एकी और उमागा के साथ भी समाय बिताया था, इसलिए कह सकता हूं कि मैं इस परिवार के काफी करीब रहा हूं। इसलिए उनके खिलाफ इतने बड़े प्लैटफॉर्म पर फाइट करना अच्छा अनुभव होगा।"

youtube-cover

WWE के महान फैक्शन से जुड़ने के बारे में जीन स्निट्स्की ने क्या कहा?

2010 के दशक की बात की जाए तो द वायट फैमिली (ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन) WWE के सबसे लोकप्रिय फैक्शंस में से एक हुआ करता था। फैंस अक्सर कहते रहते हैं कि जीन स्निट्स्की को इस ग्रुप का हिस्सा बनना चाहिए था। इस संबंध में उन्होंने कहा:

"मुझसे कई बार कहा गया है कि, 'आप ब्रे वायट के अंकल, स्टोरीलाइन फादर या उनके फैमिली मेंबर बनकर आते तो अच्छा होता।' मैंने खुद से कहा, 'मुझसे कभी किसी ने ऐसा आइडिया नहीं दिया।' मगर ऐसी स्टोरीलाइन दिलचस्प रह सकती थी। इस बात में कोई संदेह नहीं कि मैं उस ग्रुप को नए तरीके से पेश कर सकता था।"
WYATT FAMILY FOREVER! RIP Mr Brodie Lee 💜🖤 https://t.co/C9uywnOoWM

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment