WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) हाल ही में WWE के खास शो 'सुपरस्टार्स की पाठशाला' पर मौजूद थे। इस दौरान एंकर गेलिन ने गोल्डबर्ग से भारत से जुड़ी चीजों को लेकर सवाल किया था और गोल्डबर्ग ने अधिकतर सवालों के सही जवाब देकर हैरान कर दिया था। बता दें, गोल्डबर्ग को हर बार प्रश्न पूछे जाने के बाद 4 ऑप्शन दिए जाते थे और उन्हें उनमें से एक ऑप्शन चुनना होता था।गोल्डबर्ग को सबसे पहले वॉटर हैंडपंप की तस्वीर दिखाकर उनसे इस चीज का नाम पूछा गया था और उन्होंने इस चीज का बिल्कुल सही जवाब दिया था। इसके बाद गोल्डबर्ग को दूसरे प्रश्न में पत्तों से बनी प्लेट की तस्वीर दिखाई गई थी और गोल्डबर्ग ने भी अनुमान लगा लिया था कि यह पत्तों की प्लेट है लेकिन एंकर गेलिना की बातों में फंसकर उन्होंने गलत जवाब दे दिया था।इसके बाद गोल्डबर्ग ने गेलिना की बात मानने से इनकार कर दिया था। बता दें, 'सुपरस्टार्स की पाठशाला' शो के दौरान गोल्डबर्ग से कुल 7 सवाल पूछे गए थे और उन्होंने 5 सवालों के सही जवाब जबकि 2 सवालों के गलत जवाब दिए थे। गोल्डबर्ग ने पत्तों से बनी प्लेट की तस्वीर के अलावा ऑटो रिक्शा में लगे मीटर की तस्वीर का भी गलत जवाब दिया था। हालांकि, उनके अधिकतर प्रश्नों के जवाब सही होना दर्शाता है कि उन्हें भारत के बारे में काफी जानकारी है और भारतीय एंकर भी उनके द्वारा भारतीय चीजों के बारे में सही जवाब देने की वजह से हैरान हो गई थीं।WWE लैजेंड गोल्डबर्ग Crown Jewel में कम्पीट करते हुए नजर आएंगे View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)गोल्डबर्ग की हाल ही में WWE टेलीविजन पर वापसी हुई थी और वापसी के बाद उन्होंने बॉबी लैश्ले के साथ अपना फ्यूड जारी रखा है। बता दें, गोल्डबर्ग WWE Crown Jewel में बॉबी लैश्ले का सामना करते हुए दिखाई देंगे और यह एक नो होल्ड्स बार्ड मैच होने जा रहा है।इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SummerSlam में मैच देखने को मिला था। इस मैच में बॉबी लैश्ले की जीत हुई थी और मैच के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे गेज को हर्ट लॉक में जकड़ लिया था। यही कारण है कि गोल्डबर्ग Crown Jewel में बॉबी लैश्ले को हराकर उनसे अपने बेटे का बदला लेना चाहेंगे।