Goldberg: WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट (Bret Hart) को बिल गोल्डबर्ग (Bill Goldberg) पसंद नहीं हैं और उन्होंने WCW लैजेंड पर अपना करियर खत्म करने का आरोप लगाया है। अब गोल्डबर्ग ने उस घटना के बारे में बात की है, जिसके बाद हार्ट को रिंग को अलविदा कहना पड़ा था। WCW Starrcade 1999 के मेन इवेंट में हार्ट का सामना गोल्डबर्ग से हुआ था।मैच के दौरान हार्ट ने रस्सी से छलांग लगाई थी और इसी दौरान गोल्डबर्ग ने उनके चेहरे पर किक लगाई थी। इसी वजह से वो चोटिल हुए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोल्डबर्ग से ब्रेट हार्ट के साथ हुई घटना के बारे में पूछा गया था। गोल्डबर्ग ने इस बारे में कहा,"जब एक दुर्घटना होती है और आप अपनी तरफ की स्टोरी बताते हैं तो कोई भरोसा नहीं करता है। खास तौर से जो व्यक्ति इससे प्रभावित हुआ रहता है, वह तो बिल्कुल नहीं। मैं इसे अपनी कब्र में लेकर जाउंगा क्योंकि मुझे निश्चित तौर पर पता है कि वह मुझे कभी माफ नहीं करेंगे।"गोल्डबर्ग ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कई बार मांफी मांगी है, लेकिन इससे कुछ नहीं बदला है। 55 वर्षीय सुपरस्टार अंत में इस बात से नाराज हो जाते हैं कि हार्ट उस चीज को भूलकर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा,"मैं और क्या कह सकता हूं? मैंने उनसे सॉरी कहा था और बताया था कि मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था। मैंने अनेकों बार सोचा है कि यह मेरे दिमाग की गलती थी। जितनी भी बार मैंने उनसे बात की है, हर बार उन्होंने कहा है कि मैंने जानबूझकर ऐसा किया था। उन्हें पता नहीं था कि वह क्या कर रहे हैं और उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया।"Kay Show on YES@TMKSonYESHere is @Goldberg on @BretHart and the incident at WCW Starrcade 1999 #TMKSonYES6516Here is @Goldberg on @BretHart and the incident at WCW Starrcade 1999 #TMKSonYES https://t.co/hb9jK8sHwdगोल्डबर्ग के WWE हॉल ऑफ फेम में होने पर ब्रेट हार्ट ने दी प्रतिक्रिया ब्रेट ने एक बार स्टोन कोल्ड के साथ उनके शो में बातचीत की थी और गोल्डबर्ग के WWE हॉल ऑफ फेम में होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने गोल्डबर्ग के साथ रेसलिंग करने को वास्तविक गोरिल्ला के साथ रेसलिंग से तुलना की थी और उन्हें बिजनेस के सबसे अनप्रोफेशनल रेसलर्स में से एक बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि बिल ने अपने हर विपक्षी को चोट पहुंचाई है।ChanMan@ChandranTheManFor Bill Goldberg to be in the Hall of Fame... he hurt everybody he worked with. Might as well wrestle a real gorilla." -Bret Hart83041023For Bill Goldberg to be in the Hall of Fame... he hurt everybody he worked with. Might as well wrestle a real gorilla." 😂😂😂😂-Bret Hart https://t.co/i9Ax47yIWiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।