"मैं सपने खराब नहीं करना चाहता"- WWE दिग्गज Goldberg ने बेटे के रेसलिंग इंडस्ट्री में आने की अफवाहों को लेकर किया बड़ा खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने अपने बेटे को लेकर बात की
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने अपने बेटे को लेकर बात की

Goldberg: WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) और रोमन रेंस (Roman Regns) समेत कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जो अपने पिता की तरह ही रेसलिंग जगत का हिस्सा बने हैं। WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) के बेटे गेज (Gage) को लेकर हमेशा ही चर्चा रहती है। बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन के दौरान गेज ने अहम किरदार निभाया था। इसके बाद से ही उन्हें लेकर फैंस के बीच हाइप है। हालांकि, गेज एक रेसलर नहीं बनना चाहते हैं और अभी उन्हें दूसरे खेल में रुचि है।

थोड़े समय पहले ही गोल्डबर्ग का 93.7 The Ticket के एडम कार्रिकर के साथ इंटरव्यू देखने को मिला था। यहां WWE दिग्गज ने कई चीज़ों को लेकर बात की। उनके बेटे गेज को लेकर भी बात निकली। इसी बीच गोल्डबर्ग ने बताया कि उनके बेटे को रेसलिंग इंडस्टी में आने में रुचि नहीं है। वो असल में फुटबॉल में ही आगे बढ़ना चाहते हैं। गोल्डबर्ग ने अपने बेटे के रेसलिंग सीन में शामिल होने की अफवाहों को लेकर कहा,

"वो एक फुटबॉल प्लेयर हैं। वो एक एथलीट हैं। वो परदे के पीछे की चीज़ें देख चुके हैं और उन्होंने हमारे द्वारा की गई कुछ चीज़ों में हिस्सा भी लिया है। मेरे कहने का मतलब है कि उनके लिए यह उनकी टोपी का एक हिस्सा है। उन्हें इस चीज़ (रेसलिंग) में ज्यादा रुचि नहीं है। मैं किसी के सपने खराब नहीं करना चाहता लेकिन वो अभी सही राह पर हैं।"

आप नीचे गोल्डबर्ग के इंटरव्यू को देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज Goldberg के बेटे Gage ने एक अहम स्टोरीलाइन में हिस्सा लिया था

गोल्डबर्ग ने कई बार बताया है कि उन्होंने अपने बेटे के कहने पर ही फिर से रेसलिंग जगत में एंट्री की थी। 2016 में 12 साल बाद गोल्डबर्ग की रिंग में वापसी हुई थी। कई बार गेज WWE में नज़र आ चुके हैं। 2021 में वो अपने पिता की बॉबी लैश्ले के साथ चल रही स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे। इसी बीच ऑल माइटी ने उनपर हर्टलॉक लगा दिया था। कुछ अफवाहों की मानें, तो गेज अपने पिता की तरह रेसलर बन सकते हैं। हालांकि, गोल्डबर्ग ने इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया है।

"Gage Goldberg is my son, and you, @fightbobby, are about to be my victim." - @Goldberg #WWERaw https://t.co/m4ZoFj1gDM

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment