Goldberg: WWE हॉल ऑफ फेमर बिल गोल्डबर्ग (Bill Goldberg) ने काफी समय पहले कंपनी के लिए अपना आखिरी मैच लड़ा था। हालांकि, ऐसा लगता है कि उन्होंने कंपनी के लिए अपना अंतिम मैच नहीं लड़ा है। इस साल फरवरी में हुए एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ हार के बाद अधिकतर लोगों ने सोचा था कि गोल्डबर्ग का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है।
हाल ही में गोल्डबर्ग ने बताया है कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त नहीं हुआ है। खुद गोल्डबर्ग ने स्वीकार किया है कि भले ही वर्तमान डील के अंडर उन्होंने आखिरी मैच लड़ लिया है, लेकिन अब भी वह कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। भले ही गोल्डबर्ग की वर्तमान डील में कोई मैच नहीं बचा है, लेकिन वह कंपनी द्वारा वापस बुलाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। गोल्डबर्ग ने कहा,
"मैं अब भी कंपनी द्वारा उस एक कॉल के इंतजार में हूं। मेरा मानना है कि रेसलिंग जगत में आप कभी रिटायर नहीं होते हैं, जब आपकी मौत हो जाए तो क्या पता। हो सकता है कि मुझे कभी बुलावा ना आए और आप कुछ कह नहीं सकते। हालांकि, आप यह बात जरूर जान लीजिए कि मैं हमेशा तैयार रहूंगा।"
कुछ सालों में कई चोट झेलने के बावजूद एकदम अच्छा महसूस कर रहे हैं WWE दिग्गज
गोल्डबर्ग ने बताया है कि पिछले चार-पांच सालों में उनका कंधा पूरी तरह से खराब हो गया था, लेकिन लगातार रिहैब करने के कारण वह फिर से अच्छा महसूस करने लगे हैं। उन्होंने कहा,
"मैंने हर रोज कड़ी मेहनत की है और अपने रिहैब के दम पर आज मैं उस जगह पहुंचा हूं, जहां मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं। मुझे संभवतः इस ब्रेक की जरूरत थी। मुझे मानसिक तौर पर यह समझने की जरूरत की थी कि मुझे वर्तमान समय में सर्जरी की जरूरत नहीं है और मुझे रिहैब में पूरी ताकत झोंकनी होगी।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।