"हमेशा मेहनत करनी चाहिए"- WWE दिग्गज ने शानदार तस्वीर शेयर करके जीता फैंस का दिल, जमकर किया मोटिवेट

होगन WWE के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं
होगन WWE के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं

Hulk Hogan: पूर्व WWE चैंपियन हल्क होगन (Hulk Hogan) एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वो अपने फिजिक की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीटर पर अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो बेहद शानदार शेप में नज़र आ रहे हैं। फैंस भी उनकी बॉडी देखकर हैरान हैं।

द हल्कस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस दौरान वो अपने अकाउंट पर जिम की फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो को शेयर किया और फैंस का दिल जीता। इस फोटो को साझा करते हुए 69 साल के दिग्गज ने कैप्शन में एक प्रेरणादायक (मोटिवेशनल) संदेश लिखा है। ट्वीट में उन्होंने लिखा,

"अपने फ्यूचर के लिए खुद को ट्रेन करो, एक-एक टास्क में खुद को परफेक्ट करो और फिर इसी स्किल का प्रयोग जीवन के हर मोड़ पर करो। रिश्ते, विश्वास और जीवन में महानता हासिल करने के लिए शरीर, मन, आत्मा सभी एक साथ काम करते हैं। जीवन में हमेशा ही मेहनत करते रहना चाहिए।"

आप नीचे हल्क होगन का ट्वीट देख सकते हैं:

Train for the future, perfect one task, then use those skills to perfect every aspect of your life. Body, mind, spirit all work together to achieve greatness in relationships, faith and quality of life. Just keep runnin wild brother!!! Amen HH twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/NEvyF1ISEn

प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं पूर्व WWE चैंपियन Hulk Hogan

पूर्व WWE चैंपियन हल्क होगन प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। WWE को पूरी दुनिया में पहुंचाने में हल्क होगन का बहुत बड़ा हाथ रहा है। इसके अलावा WCW में उनके हील रन को आज भी याद किया जाता है। वो WWE के सबसे पहले बड़े पोस्टर बॉय थे। पूर्व WWE चैंपियन हल्क होगन ने अपने प्रो-रेसलिंग करियर में लगभग हर बड़े मुकाम को हासिल किया है। वो दो बार WWE हॉल ऑफ फेम का भी हिस्सा बन चुके हैं।

#OnThisDayInWWE 25 years ago on Nitro:Only a heel Hulk Hogan could use a prime time promo to promote his kid-friendly movie, 3 Ninjas And then admit "I'm spending a lot of Ted Turner's money" on a new Assault on Devil Island https://t.co/aGce0e0Jvv

हल्क होगन अपने रेसलिंग करियर के दौरान हमेशा ही अपनी जबरदस्त फिजिक के लिए जाने जाते थे। फैंस उनकी तरह फिजिक पाने की हमेशा ही कोशिश करते रहते थे। हालांकि, प्रो-रेसलिंग से कुछ समय के लिए दूर होने के बाद उनका शरीर सही शेप में नहीं था। इस दौरान उन्होंने अपनी बॉडी पर वर्क करना शुरू किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment