Roman Reigns: हाल ही में खुलासा हुआ कि WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन (Hulk Hogan) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) से इस फैक्शन का नया मेंबर बनने के बारे में बात की है। यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) इस चीज़ के लिए तैयार होते हैं या नहीं।बता दें, हल्क होगन को प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और अपने करियर के दौरान वो कई बार WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। हल्क होगन प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े फैक्शंस में से एक New World Order के फाउंडिंग मेंबर भी हैं। हल्क होगन हाल ही में WWE Raw XXX शो का हिस्सा थे।John Canton (TJRWrestling)@johnreportTJRWRESTLING: Hulk Hogan Tells Paul Heyman He Wants “The Uce Juice” (VIDEO) bit.ly/3jraCe7TJRWRESTLING: Hulk Hogan Tells Paul Heyman He Wants “The Uce Juice” (VIDEO) bit.ly/3jraCe7 https://t.co/Gt3ikerRioWWE ने टिक टॉक पर Raw XXX के बैकस्टेज से एक फुटेज शेयर की जिसमें हल्क होगन और पॉल हेमन साथ नज़र आ रहे हैं। इस दौरान हल्क होगन ने पॉल हेमन से कहा-"मैं हल्कमेनिया से तंग आ चुका हूं। मैं द ब्लडलाइन का हिस्सा बनना चाहता हूं। मुझे Uce, कुछ Uce जूस की जरूरत है।"क्या WWE Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन का अंत हो गया?WWE@WWEAN HONORARY UCE NO MORE!@SamiZayn has just betrayed @WWERomanReigns and the entire Bloodline at #RoyalRumble!513859242AN HONORARY UCE NO MORE!@SamiZayn has just betrayed @WWERomanReigns and the entire Bloodline at #RoyalRumble! https://t.co/ZtzAF1xGGDहील होने के बावजूद भी रोमन रेंस, द उसोज़, सोलो सिकोआ, पॉल हेमन और खासकर, Honorary Uce सैमी ज़ेन फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे। इस फैक्शन ने WWE को पूरी तरह डोमिनेट किया और कंपनी के टॉप टाइटल्स को होल्ड किया। हालांकि, Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन को बड़ा झटका लगा।बता दें, इस इवेंट में रोमन रेंस द्वारा केविन ओवेंस को हराने के बाद द ब्लडलाइन ने केविन पर हमला कर दिया था। जल्द ही, द ब्लडलाइन ने सैमी ज़ेन पर भी अटैक कर दिया था लेकिन जे उसो हमला करने से इंकार करते हुए वहां से चले गए थे। यह देखना रोचक होगा कि जे उसो द ब्लडलाइन के प्रति वफादार रहेंगे या फिर वो आने वाले समय में सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस का पक्ष लेने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।